scriptप्रतिभा को जब मिली पहचान, चेहरे पर यूं छाई मुस्कान | Patrika News
दौसा

प्रतिभा को जब मिली पहचान, चेहरे पर यूं छाई मुस्कान

5 Photos
6 years ago
1/5

दौसा में मांडा योजनान्तर्गत गुरुवार को जिला परिषद दौसा परिसर में आयोजित समारोह में एसटी वर्ग की दो सौ बीस प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया।

2/5

स्कूटी की चाबी मिलते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

3/5

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र मीना ने कहा कि स्कूटी मिलने से छात्राओं की कॉलेज व स्कूल की राह आसान होगी।

4/5

समन्वयक उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि यह स्कूटी दौसा जिले के राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाली दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 220 छात्राओं को प्रदान की गई है।

5/5

इस अवसर पर नागेन्द्र मिश्रा, पंचायत प्रसार अधिकारी रामकल्याण मीना आदि मौजूद थे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.