scriptपेयजल संकट से त्रस्त महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा, किया हाइवे जाम | The anger of the women suffering from drinking water crisis broke out, did the highway jam | Patrika News

पेयजल संकट से त्रस्त महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा, किया हाइवे जाम

locationआजमगढ़Published: Jun 16, 2017 08:46:00 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

शहर के वार्ड 12 स्थित हनुमान वाटिका कॉलोनी में पिछले एक माह से जारी पेयजल संकट, नाराज महिलाएं हाथों मेंं खाली मटके लेकर हाइवे पहुंची।

The anger of the women suffering from drinking water crisis broke out, did the highway jam

The anger of the women suffering from drinking water crisis broke out, did the highway jam

लालसोट. शहर के वार्ड बारह स्थित हनुमान वाटिका कॉलोनी में पिछले एक माह से जारी पेयजल संकट से त्रस्त महिलाओं का गुस्सा शुक्रवार दोपहर फूट पड़ा। दर्जनों महिलाओं ने शहर से गुजर रहे नेशनल हाइवे 11 बी पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं ने रोड पर मटके फोड़ते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पालिका चैयरमैन व वार्ड पार्षद के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। 
शहर के वार्ड 12 स्थित हनुमान वाटिका कॉलोनी में पिछले एक माह से जारी पेयजल संकट से त्रस्त महिलाओं द्वारा प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं।इसके बाद भी कॉलोनी में नियमित पेयजल आपूर्ति नही होने से नाराज महिलाएं हाथों मेंं खाली मटके लेकर हाइवे पहुंची। 
वहां महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए रोड पर मटकों को फोड़ते हुए विरोध जताया। महिलाओं का कहना था कि उनकी कॉलोनी में पिछले एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप होने से दर्जनों परिवारों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। 
इस बारे में उपखण्ड अधिकारी, पालिका अध्यक्ष व जलदाय विभाग के अभियंता को भी ज्ञापन दे चुकी है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से सड़कों पर उतरी है। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। 
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंंचे लालसोट सीओ मोहनलाल व पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा। उन्होंने जाम खुलवाने के लिए महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं मौके पर जलदाय विभाग के अभियंताओं को बुलाने की मांग पर अड़ी रही। 
महिलाओं के रोष को देखते हुए स्वयं सीओ ने भी कनिष्ठ अभियंता से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने ने भी फोन रिसीव नहीं किया। बाद में सीओ ने दोबारा महिलाओं को शांत करते हुए कहा कि वे पुलिसकर्मियों को उनके साथ जलदाय विभाग के कार्यालय पर भेज रहे हैं। 
वे कार्यालय पहुंचकर संंबंधित विभाग के अभियंताओं को समस्या के बारे में बताए।उनकी समस्या का उचित हल नही निकला तो वे उपखण्ड अधिकारी से भी बात कर मामले की जानकारी दें।इसके बाद महिलाओं ने रोड से जाम हटा दिया। 
नई लाइन डालने का दिया भरोसा 

हाइवे से जाम हटाने के बाद महिलाओं ने डिडवाना रीको एरिया स्थित जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचकर अभियंताओं को खरी-खोटी सुनाई। इस पर सहायक अभियंता विजेन्द्र मीना ने महिलाओं को भरोसा दिया कि हनुमान वाटिका में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए डेढ़ माह में नई पाइप लाइन डाल दी जाएगी और फिलहाल लाइन पर लगे वॉल्व को हटाया जाएगा।इससे कॉलोनी में नियमित पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। (नि.प्र.) 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो