scriptThe doors of the Mehandipur Balaji temple remained closed on the lunar | चन्द्रग्रहण पर बंद रहे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट | Patrika News

चन्द्रग्रहण पर बंद रहे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट

locationदौसाPublished: Nov 08, 2022 07:00:43 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

श्रद्धालुओं ने बाहर से लगाई हाजरी

चन्द्रग्रहण पर बंद रहे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट
चन्द्रग्रहण पर बंद रहे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट
मेहंदीपुर बालाजी. आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर चन्द्रग्रहण पर मंगलवार को पूर्णतः बंद रहा। मंदिर के पट सूतक काल आरम्भ के साथ बंद हो गए। दर्शनों के िलए देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं ने बंद पटों के बाहर से ही हाथ जोड़कर मनौती मांगी। वहीं ग्रहण काल के चलते बालाजी दर्शन नहीं होने से निराशा भी हुई। मंदिर बंद होने से बाजार में स्थित भोग प्रसाद की दुकानें बंद रही। ग्रहण काल में सिद्दपीठ के महंत नरेशपुरी के सानिध्य में बंद पटों के भीतर राम नाम संकीर्तन, पाठ, स्तुति सहित विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ किया गया। जानकारी के अनुसार ग्रहण समाप्ति के बाद गंगाजल व औषधियों से मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। भक्तों को बुधवार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन नियमित होंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.