scriptमॉल में ड्रॉप बॉक्स लगा युवाओं से मांगेंगे आवेदन,युवा मतदाता पंजीकरण महोत्सव 15 तक | The drop box at the mall began to seek applications from youth | Patrika News
जयपुर

मॉल में ड्रॉप बॉक्स लगा युवाओं से मांगेंगे आवेदन,युवा मतदाता पंजीकरण महोत्सव 15 तक

महोत्सव में 18 से 19 आयु वर्ग के लगभग एक लाख 60 हजार से अधिक आवेदन पत्र मिल चुके हैं। अब शहरी क्षेत्रों के मॉल में ड्रॉप बॉक्स लगाकर पात्र आयु वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

जयपुरFeb 28, 2017 / 11:21 am

rajesh walia

vote

vote

निर्वाचन विभाग मॉल्स में ड्रॉप बॉक्स लगाकर युवाओं से मतदाता पहचान पत्र बनवाने के आवेदन मांगेगा। विभाग की ओर से युवा मतदाता पंजीकरण महोत्सव 15 मार्च तक चलाया जाएगा। 

मॉल में ड्रॉप बॉक्स लगाकर आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे
महोत्सव में 18 से 19 आयु वर्ग के लगभग एक लाख 60 हजार से अधिक आवेदन पत्र मिल चुके हैं। अब शहरी क्षेत्रों के मॉल में ड्रॉप बॉक्स लगाकर पात्र आयु वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकरी गूगल ड्राइव पर नियमित रूप से सूचना भेजें। 

बूथ लेवल अधिकारी जाएंगे घर-घर 

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर भेजकर 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे युवा जिनका शैक्षणिक संस्थानों में पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका भी पंजीकरण कर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र तैयार करवाएं। 

Home / Jaipur / मॉल में ड्रॉप बॉक्स लगा युवाओं से मांगेंगे आवेदन,युवा मतदाता पंजीकरण महोत्सव 15 तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो