scriptसरकार ने मांगें मानी, धरना-प्रदर्शन हुए समाप्त | The government accepted the demands, the sit-in demonstrations ended | Patrika News

सरकार ने मांगें मानी, धरना-प्रदर्शन हुए समाप्त

locationदौसाPublished: Dec 03, 2019 09:29:35 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

The government accepted the demands, the sit-in demonstrations ended: धौलखेड़ा को महुवा में यथावत रखा, विधायक ने तुड़वाया अनशन

सरकार ने मांगें मानी, धरना-प्रदर्शन हुए समाप्त

सरकार ने मांगें मानी, धरना-प्रदर्शन हुए समाप्त

मंडावर. ग्राम पंचायत धौलखेड़ा को महुवा पंचायत समिति में यथावत रखने की मांग को लेकर चल रहा धरना व अनशन 11 वें सोमवार को समाप्त हो गया। भगवान सहाय नोरंगपुरा व भरत सिंह धौलखेड़ा ने बताया कि विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने आमरण अनशन पर बैठे भगवान सहाय नोरंगपुरा, अमर सिंह , भरूसिंह व मान सिंह को Óयूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। वहीं ग्रमीणों में सरकार द्वारा की गई घोषणा से खुशी की लहर दौड़ गई। इस पर ग्रमीणों ने पटाखे चलाकर व मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
The government accepted the demands, the sit-in demonstrations ended


इस मौके पर रामफूल मीणा, रामस्वरूप, मंगू, पूरण सिंह ,पूर्व सरपंच रामजीलाल, रामकिशोर, अंगद राम मीणा, हरि सिंह बनवारी, कैलाश, माधव सिंह, शैतान सिंह, शांति, शिमला कैलाशी ,राजंती, रूपाली, मनभरी सहित दर्जनों महिलाएं एवं सैकड़ों पुरुष मौजूद थे।
पीपलखेड़ा बनी ग्राम पंचायत, धरना समाप्त


खेड़ला. समीप के ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा को राÓय सरकार ने सोमवार को नई ग्राम पंचायत घोषित कर दिया। ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा में राजस्व गांव मौजपुर को भी शामिल किया गया है और इस नई ग्राम पंचायत को पंचायत समिति महुवा में रखा गया है। राÓय सरकार के आदेश आने के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थल पर ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा को धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि विगत 19 दिन से नई ग्राम पंचायत की मांग को लेकर पीपलखेड़ा के ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ने पीपलखेड़ा में धरना स्थल पर पहुंच कर राÓय सरकार के निर्णय से ग्रामीणों को अवगत कराया गया और धरना समाप्त करवाने की घोषणा की।

इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम मंडावर, कांग्रेस जिला सचिव चंचल कसाना, पूर्व जिला परिषद सदस्य धांधूराम मीणा, बाबूलाल मेंबर सूबेदार धर्मसिंह डायरेक्टर रामकिशन गुर्जर, पूर्व सरपंच पूरण सिंह, सहीराम फौजी, धारासिंह, राघवराम, Óवाला सिंह, कैलाश पोसवाल, ज्ञानसिंह पटेल, जीतराम ठेकेदार, देवा गुर्जर, श्रीमान पोसवाल, अमरसिंह व लोकेश सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
The government accepted the demands, the sit-in demonstrations ended

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो