scriptहार में ही छीपा होता है जीत का रहस्य-एसडीओ | The only mystery of victory is the mystery of victory-SDO | Patrika News

हार में ही छीपा होता है जीत का रहस्य-एसडीओ

locationदौसाPublished: Sep 07, 2018 01:12:16 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

the-only-mystery-of-victory-is-the-mystery-of-victory-sdo

हार में ही छीपा होता है जीत का रहस्य-एसडीओ

बांदीकुई. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यालावास खुर्द में गुरुवार को 63 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी चिमन लाल मीना ने कहा कि खेल में हार जीत होती है, लेकिन हार में ही जीत का रहस्य छिपा होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने की।
उपखण्ड अधिकारी ने प्रतियोगिता का उदघाटन ध्वजारोहण कर किया। बीएन जोशी विद्यालय प्रधानाचार्य कैलाशचंद गुप्ता , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संपतराम मीना, एडवोकेट मुकेश चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष रामजीलाल डोई, शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल गुरू, शिक्षक नेता गिर्राज प्रसाद अरनिया ने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता संयोजक सुमेरसिंह श्यालावास ने बताया कि प्रतियोगिता में 27 विद्यालयों के 325 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, फुटबॉल, तैराकी, टेबिल टेनिस, जिमनास्टिक से जुड़ी प्रतियोगिताएं होगी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक राजेश शर्मा ,मोतीलाल गुप्ता, हरिओम मीना, दिनेश पंचोली, रमेश मीना, मुकेश आर गौड, सुरेन्द्र गुर्जर, मुकुट वर्मा व रामभरोसी मीना मौजूद थे। (नि.स.)ं

सिकंदरा.आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा में गुरुवार को 63वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का नोडल प्रभारी घनश्याम मीना, सरपंच अमरङ्क्षसह कसाना, प्रतियोगिता संयोजक जेपी मीना ने उद्घाटन किया। इसमें जिले की 45 टीमों के 17 व 19 वर्ष आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे। खो-खो, बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस, तीरन्दाजी सहित अन्य खेल होंगे। शिक्षक दिनेश गुर्जर पांचोली ने 11 हजार रुपये व ब्रजभान पटेलवाला, हनुमान कसाना, बाबूलाल कसाना,पतल्याराम सैनी, घासीराम सैनी, जानवी पब्लिक स्कूल निदेशक डॉ सुरज्ञानसिंह गुर्जर, गिर्राजप्रसाद सैनी, रामेश्वर प्रसाद सैनी, राजस्थली आईटी आई के दिनेशचंद शर्मा, कैलाश जांगिड़ आदि ने प्रतियोगिता के लिए टैंट, भोजन, पानी, पुरस्कार सहित अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर बालिका स्कूल प्रधानाचार्य अहमीदा शहनाज, ब्लॉक साक्षरता प्रभारी पे्रम प्रकाश उमरवाल, व्याख्याता प्रसादीलाल सैनी, हरिङ्क्षसह कालेड़ा, रघुवीरसिंह गुर्जर आदि ने प्रतियोगिताएं आयोजित कराई। समापन नौ सितम्बर को होगा।
मण्डावर. यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 63वीं जिला स्तरीय द्वितीय 17 व 19 वर्ष की बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सरपंच कुसुमलता ने किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष अरविंद पालीवाल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिप्रसाद, थाना प्रभारी अशोक कुमार झांझडिय़ां, कृष्णा खण्डेलवाल, कौशल्या देवी, ओमप्रकाश, पवन कुमार, अनिल खण्डेलवाल, प्रधानाचार्य प्रवीणलता, लक्ष्मणसिंह मीना, शिवकुमारी आादि थे। शारीरिक शिक्षिका ममता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेगी व 24 टीमें भाग ले रही हैं। इस मौके पर रामसिंह, ब्रजेश कुमार, मुखराम, कल्याण, पवन, रघुवीर, राधेश्याम, अनिल आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो