scriptThe phone came from Mumbai then police caught two people | Video: मुम्बई से आया फोन तब दौड़ी पुलिस, एटीएम हैक कर रुपए ले जाते दो जनों को पकड़ा | Patrika News

Video: मुम्बई से आया फोन तब दौड़ी पुलिस, एटीएम हैक कर रुपए ले जाते दो जनों को पकड़ा

locationदौसाPublished: Dec 15, 2017 09:20:09 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

नाइजीरिया से मिलते हैं पासवर्ड, उड़ीसा सहित प्रदेश में कई वारदातें खुलने की आशंका

dausa police
दौसा. जिला मुख्यालय के लालसोट रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के हुड को मास्टर चाबी से खोल कर उसको हैक कर नाइजीरिया से ऑनलाइन पासवर्ड मंगवा कर अस्सी हजार रुपए निकाल कर ले जाते दिल्ली व उड़ीसा के दो युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार रात करीब 3 बजे दबौच कर गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग के तार नाइजीरिया से भी जुड़े हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.