Video: मुम्बई से आया फोन तब दौड़ी पुलिस, एटीएम हैक कर रुपए ले जाते दो जनों को पकड़ा
दौसाPublished: Dec 15, 2017 09:20:09 am
नाइजीरिया से मिलते हैं पासवर्ड, उड़ीसा सहित प्रदेश में कई वारदातें खुलने की आशंका
दौसा. जिला मुख्यालय के लालसोट रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के हुड को मास्टर चाबी से खोल कर उसको हैक कर नाइजीरिया से ऑनलाइन पासवर्ड मंगवा कर अस्सी हजार रुपए निकाल कर ले जाते दिल्ली व उड़ीसा के दो युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार रात करीब 3 बजे दबौच कर गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग के तार नाइजीरिया से भी जुड़े हैं।