scriptस्काउट एवं गाइड शिविर के समापन पर छात्राओं ने दी प्रस्तुति | The presentation by the girls on the conclusion of Scout and Guide Camp | Patrika News

स्काउट एवं गाइड शिविर के समापन पर छात्राओं ने दी प्रस्तुति

locationउज्जैनPublished: Jun 18, 2017 07:42:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

इस दौरान सिलाई, मेहंदी, नृत्य व ब्यूटीशियन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

The presentation by the girls on the conclusion of Scout and Guide Camp

The presentation by the girls on the conclusion of Scout and Guide Camp

बसवा. स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ की ओर से चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि बसवा तहसीलदार सुमन चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि जन संघर्ष समिति संयोजक रामकरण सैनी, राधेश्याम शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, अशोक साहु, विष्णु नाटाणाी, अरुण खण्डेलवाल व राजूलाल मीना थे।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सम्पतराम मीणा ने की। शिविर प्रभारी शिवलहरी शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सिले हुए कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई। 
इस दौरान सिलाई, मेहंदी, नृत्य व ब्यूटीशियन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सचिव गोवर्धनलाल गुप्ता, सहायक सचिव सीताराम जांगिड़, कोषाध्यक्ष कृष्णवतार खण्डेलवाल, स्काउटर मुकेशचंद शर्मा, शंकरलाल शर्मा आदि ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। 
इस मौके पर सानिया व्यास, बालकृष्ण पारीक, विष्णु साहू, प्रकाश चतुर्वेदी, मिथलेश, मनमोहन शर्मा, रजनीश सोडिया आदि मौजूद थे। 

अभिरुचि को कौशल विकास से जोडे

दौसा. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़कर बालिकाओं व महिलाओं को आगे बढऩा चाहिए। 
एडीएम कैलाशचन्द्र शर्मा ने कहा कि हमें बालकों को रचनात्मक कार्यों से जोडऩा चाहिए। इस दौरान मेहंदी, सिलाई आदि कलाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने शिविर में उत्कृष् ट प्रर्दशन करने वाले संभागियों को पुरस्कृत किय। संघ प्रधान रतनलाल डंगायच, उप प्रधान ऋषभ शर्मा, कृष्णमोहन शर्मा, हरसहाय शर्मा, सत्यनारायण शर्मा ंआदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो