scriptशास्त्रीय संगीत दंगल में दी प्रस्तुतिया | The Presentation in Classical Music | Patrika News

शास्त्रीय संगीत दंगल में दी प्रस्तुतिया

locationदौसाPublished: Apr 17, 2018 10:34:24 am

Submitted by:

Rajendra Jain

कलशयात्रा व भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली

the-presentation-in-classical-music
महेश्वराकला. परशुराम सेना संघर्ष समिति के तत्वावधान में गोपालजी (पंचायत) मंदिर परिसर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया।इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। सुबह कलशयात्रा व भगवान परशुराम की शोभायात्रा मुख्य मार्गो से निकाली गई। इसमें महिलाएं सिर मंगल कलश रख मंगल गीत गाती चल रही थी, वहीं पुरुष श्रद्धालु जयघोष करते आगे बढ़ रहे थे।
भगवान परशुराम व गोपालजीकी फूल बंगला झांकी सजाई गई। रात को शास्त्रीय संगीत दंगल में स्थानीय कलाकारों ने गणेश वंदना गणपति राज पधारो म्हारे देश व जय अम्बे जगदम्बे भवानी से कार्यक्रम की शुरुआत की।खोदरीबा पार्टी ने हनुमत वेद पधारो संकट तारो, लवाण पार्टी ने अब नाम को ही सहारो व राधा कृष्णा बोल राधे कृष्णा बोल आदि प्रस्तुतियां सुनाकर श्रोताओं को देर रात तक रोके रखा। इस अवसर मूलचन्द उपाध्याय, गजानद, मुकेशकुमार कृष्णावतार, पवनकुमार द्धारकाप्रसाद, नवलकिशोर, आशुतोष, योगेश, पंकज, बनवारी शर्मा, सुरेन्द्र जसोता आदि मौजूद थे।
सैनी समाज का विवाह सम्मेलन कल
लालसोट. महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति के तत्वावधान में उपखण्ड के सूरतपुरा गांव में अक्षया तृतीया के मौके पर होने वाले सैनी समाज के सप्तम सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार से कलश यात्रा के साथ होगी। इसमें सैनी समाज के 104 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे।
समिति के सचिव जगराम सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह गणेश स्थापना होगी। बिनोरी यज्ञ शाला पर प्रधान कलश व ध्वजा की बोली लगाई जाएगी। 1 हजार 101 महिलाओं की कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। मंगलवार शाम सामूहिक भात व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 18 अप्रेल सुबह नौ बजे प्रधान कुंड की बोली, दोपहर दो बजे अतिथि स्वागत और तोरण की रस्म होगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे पाणिग्रहण संस्कार व शाम 7 बजे आशीर्वाद व विदाई समारोह होगा। यह आयोजन करीब बीस बीघा भूमि में संपन्न होगा। इसके लिए तैयारियों का दौर जारी है। करीब 50 हजार लोगों का भोजन तैयार किया जा रहा है। (नि.प्र.)
विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
बिवाई. राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की ओर से अक्षय तृतीया पर बजरंगपुरा वजीरपुर (सवाईमाधोपुर) में आयोजित होने वाले तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर प्रजापति समाज के लोग गांव-ढाणियों में जाकर आमंत्रण देकर अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं।
प्रजापति महासभा प्रदेश सचिव कैलाश सुमा, प्रचार मंत्री नानगराम ढिगारिया, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति संरक्षक मण्डल सदस्य सुखमनदास ने बिवाई, ढिगारियाभीम, बैजूपाडा़, लोटवाड़ा, निहालपुरा, गोलाड़ा, नांगल झामरवाड़ा, बदरीका मोड़ सहित आस-पास के क्षेत्र में जाकर आमंत्रण वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो