script…तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा | The prison's air may fall ... | Patrika News

…तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

locationदौसाPublished: Jun 19, 2017 07:34:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने जाते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

The prison's air may fall ...

The prison’s air may fall …

दौसा. नगर परिषद क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने जाते पाया गया तो उसके परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ से ही वंचित नहीं किया जाएगा, वरन उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। 
स्वच्छ भारत मिशन के तहत दौसा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में शौचालयों का निर्माण कराकर ओडीएफ घोषित किया जाना था, लेकिन अभी तक चालीस में से मात्र 17 वार्ड ही ओडीएफ ही हो पाए हैं। सरकार के दबाव के बाद हरकत में आए परिषद के अभियंताओं ने शौचालय निर्माण की गति बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। 
कनिष्ठ अभियंता अंकित अग्रवाल ने बताया ने कुछ लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए राशि भी उठा ली, लेकिन उन्होंने शौचालयों का निर्माण पूर्ण नहीं कराया। ऐसे में वार्डों को ओडीएफ घोषित कराने में दिक्कत आ रही है। 
उन्होंने बताया कि अभी तक तो राशि लेकर शौचालय का निर्माण कराने वाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से ही वंचित किया जा रहा था, लेकिन अब नोटिस जारी कर शीघ्र शौचालय का निर्माण नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गत दिवस भी आठ जनों को नोटिस जारी किए गए। 
स्वच्छ भारत मिशन का हाल

नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड – 40

ओडीएफ (ख्ुाले में शौच मुक्त) – 17

शेष 23 वार्डों में शौचालयों का निर्माण जारी

12 हजार रुपए मिलती है प्रति शौचालय निर्माण पर राशि
बनाने थे कुल 3000 शौचालय

1152 शौचालयों का निर्माण पूर्ण 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो