scriptजांच टीम के बाजार में जाते ही दुकानें बंद कर भाग छूटे झोलाछाप | The shops leaving the shops closed while leaving the market | Patrika News
दौसा

जांच टीम के बाजार में जाते ही दुकानें बंद कर भाग छूटे झोलाछाप

कार्रवाई से मचा हड़कम्प

दौसाMay 15, 2018 / 08:44 am

gaurav khandelwal

nangal rajawatan medical team
नांगल राजावतान. उपखण्ड मुख्यालय पर आदर्श पीएचसी प्रभारी सहित विभागीय टीम झोलाछापों पर कार्रवाई करने के लिए बाजार में पहुंची, लेकिन भनक लगते ही झोलाछाप अपनी दुकानें बाद कर भाग छूटे। टीम को देखकर झोलाछापों में हड़कम्प मच गया। चिकित्सा प्रभारी अनिता परमार सहित चिकित्साकर्मियों की टीम सोमवार को झोलाछापों की जांच करने बाजार में पहुंची।

इस दौरान एक झोलाछाप की दुकान पर टीम ने जांच कर दस्तावेज आदि लिए। इसके बाद झोलाछाप को नोटिस देकर पाबंद किया गया। टीम के पहुंचने की सूचना बाजार में आग की तरह फैल गई। इस पर अन्य झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। इस मौके पर प्रथम श्रेणी कम्पाउण्डर रामेश्वरप्रसाद मीना, मेल नर्स रामस्वरूप शर्मा आदि मौजूद थे। (निज संवाददाता)

छावा गांव में भीषण अग्नि हादसा


लालसोट. छावा गांव की किशनपुरा वालों की ढाणी में रविवार रात भीषण अग्निहादसे में पांच भाइयों के परिवार के आधा दर्जन छप्पर जलकर राख हो गए। आग में लाखों रुपए का सामान, जेवरात, नकदी, एक बाइक व चारा जलकर राख हो गए। इस दौरान एक गैस सिलेण्डर भी फट गया।

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब डेढ़ बजे छावा गांव की किशनपुरा वालों की ढाणी में रहने वाले अजय सैनी, हरि सैनी, कमलेश सैनी, छुट्टनलाल सैनी एवं घनश्याम सैनी के यहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।इसके बाद परिवार के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनके सभी प्रयास विफल हो गए। मौके पर पहुंचे पालिका दमकल के फायरमैन महेश सिंह व श्रवण हट्टिका ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवारों का सब कुछ आग में जल गया।

ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान


आग लगने के बाद सभी परिवारों के लोग वहां मौजूद सामान व जानवरों को आग से बचाने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान एक छप्पर में गैस सिलेण्डर ने भी आग पकड़ ली। सिलेण्डर में आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और सभी परिवारों के लोगों ने सिलेण्डर फटने से पूर्व दूर भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद भयंकर विस्फोट के साथ जब सिलेण्डर फटा तो हर कोई दहल गया। फटे हुए सिलेण्डर के कुछ टुकड़े तो मौके से 200 मीटर की दूरी तक जा कर गिरे। (नि.प्र.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो