लाइनों में फिर चला जाता है गंदा पानी
जर्जर पाइप लाइनों की वजह से शहर में आदिनाथ कॉलोनी, जोशी कॉलोनी सैंकड़ों स्थानों पर पानी व्यर्थ बह जाता है।

दौसा. शहर में जलदाय विभाग की जगह-जगह पाइप लाइन लीक होने से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन व्यर्थ बह जाता है। बाणगंगा नदी में पिछले दिनों 11 ट्यूबवैल संचालित होने से पानी का उत्पादन बढ़ा है। शहर में पानी की सप्लाई का समयान्तर में भी कमी आई है, लेकिन जर्जर पाइप लाइनों की वजह से शहर में आदिनाथ कॉलोनी, जोशी कॉलोनी सैंकड़ों स्थानों पर पानी व्यर्थ बह जाता है।
प्रतीक जैन ने बताया कि उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी कई बार अवगत करा दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उनको बदबूदार पानी पीना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि अधिकांश लीकेज तो गंदे नालों में है। सप्लाई के समय तो इनमें से पानी निकलता है, लेकिन जब सप्लाई बंद होती है तो फिर पानी वापस पाइप लाइन में चला जाता है।
पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे
दौसा. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ के तत्वावधान में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिण्डे लगाए गए। संघ के सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रोवर नरेश बैरवा के नेतृत्व में गाइडों ने फलसा वाले बालाजी, देवनारायण मंदिर , मीन भगवान मंदिर, वीर हनुमान मंदिर, सोमनाथ मंदिर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व पीजी कॉलेज में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिण्डे लगाए। शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड के तत्वावधान में शहर में एक हजार परिण्डे लगाए जाएगे। इस अवसर पर सोनू प्रजापत, संजय सैनी, धारासिंह, विश्राम बैरवा, शंकर पांचाल आदि मौजूद थे।
बैठक 28 को
दौसा. अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाए जाने लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 28 मई को कलक्ट्रेट सभा भवन में 11:30 बजे बैठक होगी। यह जानकारी आयर्वेद के उपनिदेशक डॉ. रमाकांत शर्मा ने दी।
जलाभिषेक आज
बडिय़ाल कलां. चोरवाडा गांव के झाबरा होड्या के बास स्थित रामेश्वरम् महादेव मंदिर पर गुरुवार को मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भक्त मिंटू सैनी ने बताया कि आचार्य नरेन्द्र मुदगल गीजगढ के सानिध्य में सहस्त्र घट व जलाभिषेक होगा। इसके बाद भजनामृत कार्यक्रम होग।
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज