दौसा

विकास कार्यों में नहीं होगा भेदभाव – भूपेश

विद्युत निगम द्वारा वीसीआर भरने को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

दौसाAug 24, 2020 / 02:31 pm

Rajendra Jain

विकास कार्यों में नहीं होगा भेदभाव – भूपेश

दौसा. भांडारेज उप तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में रविवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का भरोसा दिलवाया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा। जनसमस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता है।
राजमार्ग पर सूरजपुरा के ग्रामीणों ने स्वागत कर गांव को जाने वाली आम सड़क के क्षतिग्रस्त होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
इस पर मंत्री ने जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ग्राम अट्टा बिजोरी के समीप ग्रामीणों ने विद्यालय क्रमोन्नत करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए। इसके बाद उप तहसील मुख्यालय भांडारेज में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत कर हाल ही में स्वीकृत कराई गई पेयजल योजना के लिए आभार जताया। साथ ही अघोषित बिजली कटौती को लेकर शिकायत की और बताया कि निगम कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से बीसीआर भरी जा रही है।
इसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह निगम के अधिकारी के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। मंत्री के साथ ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल सैनी, सिकराय ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम मीणा, युवा नेता अमरसिंह कालाखो, मेघराम नांदरी, कृष्णमुरारी पंचोली, सुरेश सैनी, पूर्व सरपंच दुर्गालाल सैनी रामधन सैनी पूर्व सरपंच कन्हैयालाल पुरबिया पूर्व प्रधान लटूर मल सैनी विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस सुभाष मरियाडा, मानसिंह गुर्जर सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिकता
सिकंदरा . महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री ममता भूपेश ने रविवार को गढ़ के समीप गुमानपुरा गांव में पूर्व सरपंच नानगराम मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मारक का अनावरण किया। इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। भूपेश ने कहा कि सरकार आमजन के प्रति गंभीर है। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याएं सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने पूर्व सरपंच नानगराम मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गढ़ गांव के ग्रामीणों ने नवसृजित पंचायत भवन मुख्यालय गढ़ गांव में ही बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व प्रधान लाटूरमल सैनी, भांडारेज ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल सैनी, चंदूलाल गेरोटा, पूर्व सरपंच खेमराज मीणा, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य बत्तू पापड़दा, ब्लॉक प्रवक्ता दिनेश पाराशर, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुरैया, कमल कैलाई, सीताराम छोकरवाड़ा, समंदर सिंह मोरोली, गिर्राज मीणा अरावली, पूर्व सरपंच विजय सिंह बैराड़ा, जीएसएस अध्यक्ष गिर्राज मीणा, कैलाश शर्मा आदि मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
दुब्बी. कालाखो के लिए 52 लाख रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने महिला व बाल विकास विभाग राज्य मंत्री ममता भूपेश का स्वागत किया। इस दौरान भूपेश ने चैना का बास व कांदोली गांव की स्कूलों को आठवी में क्रमोन्नत कराने व चोडी कोठी व चैना का बास में अथाई बनवाने की घोषणा की। कांग्रेस नेता हीरालाल सैनी, पूर्व सरपंच घासीलाल मीना, देवीसिंह, विश्राम मीना, अमरसिंह मीना, गिर्राज पोटर, अशोक मीना आदि मौजूद थे।

Home / Dausa / विकास कार्यों में नहीं होगा भेदभाव – भूपेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.