दौसा

बांदीकुई जंक्शन पर द्रुतगामी ट्रेनों का ठहराव हो तो मिले पर्यटन को बढ़ावा

सुविधा की दरकार: लोगों ने विधायक को दिया ज्ञापन
 

दौसाMar 12, 2024 / 09:25 am

Rajendra Jain

बांदीकुई रेलवे स्टेशन।

दौसा. ब्रिटिश कालीन रेल नगरी में बांदीकुई रेलवे जंक्शन से थ्रू गुजर रही सवारी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने विधायक भागचंद सैनी टांकडा को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि बांदीकुई जंक्शन से अधिकांश ट्रेनें थ्रू गुजर रही हैं। इनमें से कुछ ट्रेन ऐसी हैं, जो कि बड़े शहरों व धार्मिक नगरीय को जोड़ती है। इस पर विधायक ने जल्द रेलमंत्री से मुलाकात कर ट्रेनों के ठहराव किए जाने को लेकर आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि थ्रू ट्रेनों का ठहराव हो जाए तो रेलवे को आय होने के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है।राजेन्द्र सैनी, गोपाल मीना, योगेश शर्मा, हेमंत शर्मा, धानाराम सैनी, शैतान ङ्क्षसह आदि मौजूद रहें।
कई धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ता है बांदीकुई जंक्शन
बांदीकुई को देश के पर्यटन की ²ष्टि से गोल्डन ट्राइंगल भी कहते हैं। यह बडे शहरों दिल्ली , जयपुर, और आगरा के ठीक मध्य स्थित हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली दो सौ किलोमीटर, जयपुर 90 किलोमीटर तो आगरा 150 किलोमीटर दूर स्थित हैं। वहीं भरतपुर और अलवर की बात करें तो इनकी दूरी 90 किलोमीटर व 60 किलोमीटर हैं। यहां पर्यटक धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल जो कि विश्व पटल पर अपनी आभा बिखेरती आभानेरी चांदबावडी, मेहंदीपुर बालाजी, ब्रिटिश कालीन प्रोटेस्टेंट व कैथोलिक चर्च, झाझीरामपुरा, भानगढ़ देखने आते हैं। बांदीकुई जंक्शन आय में भी अव्वल हैं।
इन ट्रेनों की प्रमुखता से उठाई जा रही मांग
बांदीकुई जंक्शन पर वैसे तो थ्रू निकलने वाली अधिकांश ट्रेनें हैं। जिनकी लंबे समय से ठहराव की मांग उठाई जा रही हैं। अहमदाबाद- आगरा फोर्ट, अजमेर – किशनगंज, गरीब रथ एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस, अजमेर – सियालदह एक्सप्रेस, जोधपुर – हावड़ा, ओखा देहरादून, जनसाधारण एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, इंदौर दिल्ली – सराय रोहिल्ला, बाड़मेर – दिल्ली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई।

Home / Dausa / बांदीकुई जंक्शन पर द्रुतगामी ट्रेनों का ठहराव हो तो मिले पर्यटन को बढ़ावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.