script

बालाजी में कलश यात्रा निकाली

locationदौसाPublished: Sep 08, 2018 10:35:54 am

Submitted by:

Rajendra Jain

जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

traveling-the-kalash-in-balaji

बालाजी में कलश यात्रा निकाली

मेहंदीपुर बालाजी . कस्बे की श्रीबालाजी चौधरी पार्किंग में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा की स्थापना हुई। सुबह टोडाभीम रोड से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई कलश यात्रा बालाजी व सीताराम मंदिर में ढोक लगाकर नगर परिक्रमा करते हुए कथास्थल पहुंची। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। भागवत पोथी को भागीरथसिंह उदयपुरा सिर पर धारण कर चल रहे थे। कथावाचक राधाकिशोरी को रथ में बिठाकर लाया गया।
जागेश्वर महादेव का जलाभिषेक
लवाण. बनियाना स्थित जागेश्वर महादेव मन्दिर में पांच गांवों के लोगों ने भण्डारा आयोजित किया। इसमें हजारों ग्रामीणों ने पगंत लगाकर प्रसादी पाई। इस मौके पर जागेश्वर महादेव की झांकी सजाकर पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया और बरसात की कामना कि। कार्यक्रम में बनियाना, कंवरपुरा, गिरधरपुरा, मटवास और बुटोली के ग्रामीणों ने पद दगंल में भजनों का आनन्द भी लिया।

अग्रसेन जयन्ती महोत्सव छह से
दौसा. अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक नई मडी रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन में इकाई अध्यक्ष सुनील मितल अध्यक्षता म आयोजित हुई। प्रवक्ता दिलीप गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 6 से 10 अक्टूबर तक मनाने का सर्वसर्वसम्मति से निर्णय किया गया। बनवारी, डॉ.संजय गोयल, निर्मल मित्तल, गोपाल सैकड़ा, अशोक पदमपुरा, घनश्याम सिंघल, गजानंद गर्ग, मीनू मित्तल, बबीता, मिथलेश गर्ग आदि लोग उपस्थित थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह 13 को
दौसा/ बांदीकुई. सैन समाज जिला संगठन की ओर से 13 सितंबर सुबह 11 बजे प्रगति विहार कॉलोनी दौसा में सुबह 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। अध्यक्ष प्रकाश चंद ने समाज के लोगों से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं, बारहवीं,स्नातक, स्नात्कोत्तर मेें 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी अंक तालिका की फोटो प्रति जमा कराएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केश कला बोर्ड अध्यक्ष मोहन मोरवाल, जिला रोजगार अधिकारी जगदीश प्रसाद निर्माण, डॉ. बाबूलाल नापित, मोहन लाल सैन एवं डॉ.सोहनलाल सैन होंगे। (नि.स.)ं

चिकित्सा शिविर 12 को
दौसा. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की बैठक जिलाध्यक्ष हरिओम हर्षाणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें 12 सितम्बर को मिहिर भोज जयंती के उपलक्ष्य में बांदीकुई के आभानेरी कस्बे में चिकित्सा शिविर व वाहन रैली निकालने का निर्णय किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो