वार्षिकोत्सव में किया आदिवासी नृत्य
Tribal dance performed at the annual festival: सभी विद्यार्थी नियमित अध्ययन से सफलता प्राप्त करें

ढिगारियाभीम (बांदीकुई). राजकीय उ. माध्यमिक विद्यालय ढिगारियाभीम मे वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। इसमें अतिथि केदारप्रसाद मीणा, विशिष्ट अतिथि गोविंदराम मीणा व भरतलाल मीणा ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्र’’वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि समारोह में आदिवासी नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
Tribal dance performed at the annual festival
भामाशाह केदारप्रसाद मीणा ने एक कक्षा-कक्ष निर्माण कराने का भरोसा दिलाया। पूर्व सरपंच रमेशचंद मीणा, डॉ.मिठ्ठनलाल मीणा, रत्तीराम पटेल, श्रीमन पटेल, विशम्भरदयाल मीणा, कालूराम मीणा, कैलाश मीणा, धर्मेन्द्र मीणा, जलसिंह मीणा, मोनू बैजूपाड़ा व हरिओम हाण्डली ने भी शिरकत की।
Tribal dance performed at the annual festival
लालसोट. क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्यामपुरा कलां गांव के राउमावि में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के सचिव कमल मीना रहे एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। कमल मीना ने रा’य सरकार के माध्यम से विद्यालय में कक्षा कक्षों के निर्माण का भरोसा दिया। पूर्व छात्रों व भामाशाहों का सम्मान किया। समारोह में पूर्व सरपंच महेश जैमन, सीताराम महावर, शंभू गोकुलपुरा, विनीत उपाध्याय, चंदर मीना, रविकांत नकवाल एवं कुंजीलाल समेत कई जने मौजूद रहे।
डूंगरपुर गांव के राउमावि में आयोजित वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह केे मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के सचिव कमल मीना रहे। प्रधानाचार्य विश्राम मीना ने प्र्रतिवेदन पेश कर अतिथियों का स्वागत किया। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रामकिशोर मीना, मुकेश मीना, रामानंद मीना, राधामोहन मीना एवं राधेश्याम मीना थे। बरेड़ी गांव के राउप्रावि में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत प्रारभिंक शिक्षा अधिकारी बिहारीलाल वर्मा रहे। समारोह में स्कूली बालकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति दी। मोहनलाल बैरवा ने डेढ़ लाख रुपए की लागत से विद्यालय में एक कक्षा कक्ष के निर्माण की घोषणा की। पूर्व विद्यार्थियों ने वॉटर कूलर लगवाने की घोषणा की। प्रधानाध्यापक केशवचंद मीना ने अतिथियों का स्वागत किया। भंवरसिंह चौहान, दशरथ सिंह, मांगीलाल सैनी, नंदलाल महावर, बत्तीलाल महावर समेत कई जने मौजूद रहे। बीड़ोली गांव के रामावि में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रहलाद मीना ने कहा कि सभी विद्यार्थी नियमित अध्ययन से सफलता प्राप्त करें। मीठालाल, दिनेश कुमार, घासीलाल, कैलाश समेत कई जने भी मौजूद रहे। (नि.प्र)
Tribal dance performed at the annual festival
अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज