scriptबारहवीं का परीक्षा परिणाम: वाणिज्य में पिछड़े, विज्ञान में बढ़े | Twelfth examination result: backward in commerce, increase in science | Patrika News

बारहवीं का परीक्षा परिणाम: वाणिज्य में पिछड़े, विज्ञान में बढ़े

locationदौसाPublished: May 16, 2019 07:58:39 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

होनहारों ने मारी बाजी

3d classes

बारहवीं का परीक्षा परिणाम: वाणिज्य में पिछड़े, विज्ञान में बढ़े

दौसा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को बारहवीं कक्षा के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। लगातार तीसरी बार वरीयता सूची जारी नहीं करने से लोगों को होनहार विद्यार्थियों का पता नहीं लगा। हालांकि स्कूल स्तर पर परिणाम के आधार पर संचालक टॉपर्स बता रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीना ने बताया कि जिले में विज्ञान वर्ग का कुल परिणाम 92.67 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का 84.32 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष विज्ञान वर्ग का कुल परिणाम 83.35 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का 92.59 प्रतिशत रहा था। ऐसे में इस बार जिले के विद्यार्थियों ने विज्ञान वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया तो वाणिज्य वर्ग में पिछड़ गए हैं।

दे रहे थे बधाइयां


शाम को विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा उनके संस्था प्रधान एवं विषयवार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक एक-दूसरे को बंधाइयां दे रहेथे। वहीं इसी प्रकार सफल परीक्षार्थी भी एक दूसरे साथी को मोबाइल पर बधाइयां देते रहे।

विज्ञान में बेटियां आगे


जिले के विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में बेटियां आगे रही। कुल 95.66 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई, वहीं छात्रों का प्रतिशत 91.84 रहा। विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 6839 लड़के व 1890 छात्राओं सहित कुल 8 हजार 729 विद्यार्र्थी शामिल हुए। कुल 6281 छात्र व 1808 छात्राओं सहित 8 हजार 89 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। लड़कों मेें प्रथम श्रेणी से 4075, द्वितीय 2042 व तृतीय श्रेणी 19 व उत्तीर्ण 145 हुए। वहीं छात्राओं में 1461 प्रथम, 343 द्वितीय श्रेणी से व 4 उत्तीर्ण हुई। कुल प्रथम श्रेणी से 5536, द्वितीय से 2385, तृतीय श्रेणी से 19 व 149 पास हुए।
वाणिज्य में मात्र 287 थे परीक्षार्थी


जिले के वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में भी छात्राएं आगे रही। कुल 91.67 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई, वहीं छात्रों का प्रतिशत 81.28 रहा। वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 203 लड़के व 84 छात्राओं सहित कुल 287 विद्यार्र्थी शामिल हुए। कुल 165 छात्र व 77 छात्राओं सहित 242 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। लड़कों मेें प्रथम श्रेणी से 41, द्वितीय 92 व तृतीय श्रेणी से 32 पास हुए। वहीं छात्राओं में 44 प्रथम, 30 द्वितीय श्रेणी व 3 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। कुल प्रथम श्रेणी से 85, द्वितीय से 122, तृतीय श्रेणी से 35 पास हुए।
यह है चार वर्ष परीक्षा परिणाम


विज्ञान वर्ग
वर्ष प्र्रतिशत
2019 92.67
2018 83.35
2017 88.39
2016 85.64
वाणिज्य वर्ग
वर्ष प्र्रतिशत
2019 84.32
2018 92.59
2017 94.17
2016 84.37

7 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक

दौसा. बारहवीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में थ्री डी साइंस एकेडमी के 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। निदेशक प्रमोद शर्मा व श्याम शर्मा ने बताया कि मीनाक्षी मीना ने 93.60 प्रतिशत अंक पाकर संस्था टॉप की। पंकज अग्रवाल 91.80, साहिमा खान व विक्रम सिंह ने 91.20, योगेश खण्डेलवाल 90.80, माही सेठी 90.20 व आकांक्षा जैमन ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं संस्था के 33 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाए। संस्था में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो