scriptदो मेट ब्लैक लिस्टेड, 11 श्रमिक मिले अनुपस्थित | Two Met Black Listed, 11 Workers Found Absent | Patrika News

दो मेट ब्लैक लिस्टेड, 11 श्रमिक मिले अनुपस्थित

locationदौसाPublished: Jan 21, 2020 08:41:01 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

– सीईओ ने किया मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण

दो मेट ब्लैक लिस्टेड, 11 श्रमिक मिले अनुपस्थित

दो मेट ब्लैक लिस्टेड, 11 श्रमिक मिले अनुपस्थित

दौसा. महात्मा गांधी नरेगा योजना दौसा के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत बालोत ने 21 जनवरी को पंचायत समिति सिकराय की ग्राम पंचायत राणौली में वन विभाग के अधीन चल रही दूध वाला तलाई खुदाई एवं पिचिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। जहां एक मेट सहित 11 श्रमिक अनुपस्थित पाए गए। जिस पर उन्होंने अनुपस्थित पाए गए श्रमिकों की गैर हाजिरी लगाते हुए दोनों मेटों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।
मनरेगा योजना के जिला परिषद दौसा के अति जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत बालोत ने अधिशाषी अभियन्ता जी.डी. मंगल के साथ ग्राम पंचायत राणोली में योजनान्तर्गत वन विभाग के अधीन चल रहे कार्य दूध वाला तलाई में खुदाई एवं पिचिंग कार्य का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां उन्होंने सभी श्रमिक एवं मेटों की उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान मस्टररोल में उपस्थित दिखाए गए 32 श्रमिकों में से 21 श्रमिक ही मौके पर उपस्थित मिले। जबकि कार्य पर लगे हुए 2 मेटों में से 1 मेट सरोज देवी अनुपस्थित मिली। जिसके चलते दोनों मेट सरोज देवी व बनवारी लाल को ब्लैक लिस्ट करने के साथ कार्य पर नए प्रशिक्षित मेट लगाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं कार्य पर प्रदर्शन बोर्ड, वर्क फाइल, जॉब कार्ड व दवाईयों आदि का भी अभाव पाया गया। इस पर सीईओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी (एसजीएसवाई) शीशराम यादव भी मौजूद रहे।

स्कूटी योजना के आवेदन 8 फरवरी तक
बांदीकुई. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयमें नियमित रूप से अध्ययनरत स्नातक प्रथम वर्ष की विशेष पिछड़ा वर्ग (एमबीसी/एसबीसी) की छात्राएं 8 फरवरी 2020 तक देवनारायण स्कूटी व प्रोत्साहन राशि योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। प्रभारी डॉ.मुन्नालाल गुर्जर ने बताया कि जिन छात्राओं ने पहले आवेदन कर दिया। उन्हें पुन: आवेदन नहीं करना है। आवेदन भरने से पहले सम्बंधित जानकारी व नियम विभाग की वेबसाइट देख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो