scriptदो जगह भूमि विवाद में भिड़े लोग, 20 घायल | Two people injured in land dispute, 20 wounded | Patrika News

दो जगह भूमि विवाद में भिड़े लोग, 20 घायल

locationदौसाPublished: Apr 02, 2019 08:32:21 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

गादला ढाणी व मेवाती ढाणी का मामला

sikandra news

दो जगह भूमि विवाद में भिड़े लोग, 20 घायल

सिकंदरा. कस्बे के समीपवर्ती दो ढाणियों में सोमवार शाम भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में करीब 20 जने घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।जहां से चिकित्सकों 12 घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मेवाती ढाणी में रास्ते को लेकर हुए विवाद में पूरण, सीताराम, छीतरमल, भीखाराम निवासी भागला ढाणी व बोबड्या ढाणी निवासी धनबाई, धर्मा, छोटीदेवी, रेखा, राकेश, रामचन्द्र घायल हुए हंै। इसी प्रकार गादला ढाणी में जमीनी विवाद में लक्ष्मण, बीलादेवी बादाम देवी, देवराज, धारासिंह, देवीसहाय, बनवारी, छोटी देवी, कंचन व ज्योति घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया है।

उत्पात मचाता एक गिरफ्तार


लालसोट. डिडवाना गांव की बंजारा ढाणी से लालसोट थाना थाना पुलिस ने चाकू दिखा कर उत्पात मचा रहे एक जने को गिरफ्तार किया है। लालसोट थाना पुलिस ने बताया कि डिडवाना गांव की बंजारा ढाणी में राहगीरों से उत्पात मचाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी करणसिंह की अगुवार्ई में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तो वहां घासीलाल जागा निवासी डिडवाना तेज धारदार चाकू ले कर उत्पात मचा रहा था। पुलिस ने घासीलाल जागा को गिरफ्तार करते हुए चाकू को जब्त किया।(नि.प्र.)
शराब ले जाते आधा दर्जन गिरफ्तार


लालसोट. रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अवैध रूप से निर्मित शराब व हथकढ़ ले जाते आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि रामगढ़ पचवारा कस्बे के कुम्हार मोहल्ला निवासी कालूराम प्रजापत को देशी शराब के 49 पव्वे ले जाते गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह गंडलाई रोड से मोतीलाल बैरवा को दो लीटर हथकढ़ शराब, मालावास गांव से प्रभूलाल बैरवा को दो लीटर हथकढ़शराब, बिदरखा मोड़ से संदीप हरिजन को दो लीटर हथकढ़ शराब, हमीरपुरा मोड़ से गोलू हरिजन को दो लीटर हथकढ़ शराब, झांपदा रोड़ से रंगलाल रैगर को देशी शराब के 45 पव्वे ले जाते गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में लल्लूप्रसाद मीना को गिरफ्तार किया गया एवं बाइक को जब्त किया गया।(नि.प्र.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो