scriptप्रत्येक व्यक्ति लगाए वर्ष में दो पौधे | Two plants planted in each year | Patrika News

प्रत्येक व्यक्ति लगाए वर्ष में दो पौधे

locationदौसाPublished: Jul 14, 2018 11:15:21 am

Submitted by:

Rajendra Jain

पौधे लगाकर सौंपी जिम्मेदारी

Two plants planted in each year

प्रत्येक व्यक्ति लगाए वर्ष में दो पौधे

दौसा.

जल संसाधन विभाग कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अधिशासी अभियंता एचएल मीना की अगुवाई में विभिन्न किश्मों के 251 पौधे लगाए। पौधे लगा कर उनकी सार सम्भाल की जिम्मेदारी कर्मचारी व संवेदकों को सौंपी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस अवसर पर अनार, अमरूद, अशोक, गुडहल, नीबू, नीम, करंज, बिल्वपत्र व गुलमोहर समेत कई किस्मों के पौधे लगाए। इस अवसर पर पुराने पौधों की छंगाई भी कराई गई।
पौधारोपण कार्यक्रम में सहायक अभियंता श्रीकिशन मीना, गोपेश मीना, राजेश पारीक, रत्नेश, जितेन्द्र मीना, संवेदक श्याम सुन्दर शर्मा,भीम सिंह घूमणा,डॉ. प्रहलाद मीना, जगदीश प्रसाद व हजारीलाल समेत कई लोग मौजूद थे। इम्पल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पौधारोपण किया गया। निदेशक इंद्रजीत शर्मा व राकेश गौतम ने पर्यावरण में वृक्षों के योगदान के बारे में बताया। एनएसएस प्रभारी शिवकंवर ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लालसोट . शहर के श्यामपुरा कलां रोड स्थित लालसोट क्रय विक्रय सहकारी समिति के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। इस मौके पर दौसा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक शिवदयाल मीना, उप रजिस्ट्रार शंकरलाल शर्मा, स्पेशल ऑडिटर शिवचरण मीना, तकनीकी सहायक महेंद्र तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोमराज मीना व जनरल मैनेजर बृजेश मीना आदि ने कार्यालय परिसर में पौधे लगाए। (नि.प्र.)
बांदीकुई . लायंस क्लब की ओर से हरित बांदीकुई मिशन के तहत शुक्रवार को बालिका आदर्श विद्या मंदिर में पौधरोपण किया गया। इसमें आदर्श विद्या मंदिर समिति व्यवस्थपक श्याम खण्डेलवाल ने कहा कि हंसता हुआ चेहरा व्यक्ति की शान बढ़ाता है। वृक्षों के बिना इंसान की जिंदगी अधूरी है। वृक्ष फल, छाया एवं ऑक्सीजन देते हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष दो पौधे लगाकर सार-संभाल करनी चाहिए। लायंस क्लब प्रवक्ता राजेश सेठी ने बताया कि शनिवार को हरिपुरा रोड स्थित श्मशानघाट में पौधारोपण होगा। सचिव सुभाष सिंघल, राधामोहन गुप्ता एवं सुरेश शाहरा ने भी पौधारोपण किया।
नि:शुल्क साइकिल वितरित
इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ोली कक्षा 9 वीं की 32 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई। प्रधानाध्यापक विनोद शर्मा ने बताया कि गोविंद सिंह, छुट्टन लाल, रामहरी मीना, मूलचंद माली, संतराम मीना आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो