scriptलग्जरी कारों में लिफ्ट लेकर पिला देते थे नशीला पदार्थ और फिर करते थे वारदात | Used to drink liquor in luxury cars and then used to do crime | Patrika News

लग्जरी कारों में लिफ्ट लेकर पिला देते थे नशीला पदार्थ और फिर करते थे वारदात

locationदौसाPublished: Aug 23, 2019 08:01:51 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

दौसा : अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर करते थे वारदात

लक्जरी कारों में लिफ्ट लेकर पिला देते थे नशीला पदार्थ और फिर करते थे वारदात

लग्जरी कारों में लिफ्ट लेकर पिला देते थे नशीला पदार्थ और फिर करते थे वारदात

दौसा. लग्जरी कारों में लिफ्ट या फिर किराए पर लेकर चालकों को नशीला पदार्थ पिला कार लूट करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का मेहंदीपुरबालाजी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया। गिरोह में शामिल आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि मेहंदीपुरबालाजी थाना इलाके में हुई लग्जरी कार चोरी व लूट के प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित कर वारदातों का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी सूरज तोमर, शिवम भदोरिया, अभिजीत ऊर्फ लाला वर्मा, रसूलपुर फरीदाबाद निवासी इमरान खान, औरिया निवासी हिमांशु यादव व कानपुर के विनय शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कार बरामद की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह चौहान ने बताया कि गिरोह का सरगना सूरज तोमर पूर्व में मर्चेंट नेवी में काम कर चुका है। कार चोरी की योजना वही तैयार करता था। उसने फर्जी नर्सिंग कॉलेज भी खोल रखा है। कई लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर ठग भी चुका है तथा उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी तोमर के साथ लग्जरी कार में लिफ्ट लेने के बहाने या फिर किराए पर कार लेकर यात्रा करते थे। नशीली गोलियों का पाउडर चालक को पिलाकर कार लूट ले जाते थे। आरोपियों को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व मेहंदीपुर बालाजी की धर्मशालाओं की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इटावा, औरया, फरीदाबाद, कानपुर में जाकर दबोचा है।
30-35 हजार में बेच देते थे कार
पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिजीत ऊर्फ लाला व विनय शर्मा चोरी की कार खरीदने एवं बिकवाने का काम करते थे। ये लोग लग्जरी कारों को महज 30-35 हजार रुपए में ही बेच देते थे। कारें खरीदने वाले आरोपी सरगना सूरज तोमर को पहले ही बता देते थे कि कौनसी लग्जरी कार चोरी करनी है। तोमर व उसके साथी उसी अनुसार ही कार चोरी करते थे।


यहां की वारदातें
मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी नरेशकुमार शर्मा ने बताया कि गत 3 जुलाई मेहंदीपुर बालाजी कस्बे के शीतल यात्री निवास की पार्किंग व 16 जुलाई को मां भगवती गेस्ट हाउस में से खड़ी कार को चुराया गया। आरोपियों ने पूछताछ में इटावा, आगरा, फरीदाबाद, बदनपुर बॉर्डर दिल्ली आदि स्थानों पर भी वारदात करना स्वीकार किया है।

ये थी पुलिस टीम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, मानपुर सीओ सुरेश मीना व मानपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आरोपियों को पकडऩे के लिए गठित टीम में एएसआई बाबूलाल, मुकेश कुमार, संजय सिंह व बालकेश आदि पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
लग्जरी कारों में लिफ्ट लेकर पिला देते थे नशीला पदार्थ और फिर करते थे वारदात
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो