दौसा

Video : मात्र आधे घंटे में अलवर में बिकी 33 रुपए में 500 किलो सब्जी

जिला प्रमुख के इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान सस्ती सब्जी देख एक पुलिसकर्मी का मन भी ललचा गया। उसने जेब से दस रुपए निकाल प्याज का कट्टा मांगा। तभी दूसरे पुलिसकर्मी ने उसे आवाज देकर रोका। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां मौजूद कैमरामैनों से कहता रहा कि भाई…मेरा फोटो डिलीट कर देना।

दौसाJun 19, 2017 / 07:48 pm

सब्जी की कोई कीमत नहीं, केवल कट्टे का मोल। रविवार को होपसर्कस पर मामूली दामों पर जिला प्रमुख ने सब्जी बेची। जिसने भी सुना। उसे पहले तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब तीन रुपए में लोगों को कट्टा भर सब्जी ले जाते देखा तो भीड़ लग गई। हर कोई तीन रुपए में कट्टा भर सब्जी ले जाना चाहता था।
स्थिति यह थी कि मात्र आधे घंटे और केवल 33 रुपए में पूरी 500 किलो सब्जी बिक गई। जिला प्रमुख रेखा राजू यादव ने बताया कि उन्होंने सब्जी बेच किसानों की पीड़ा को सरकार के सामने रखा है।
किसानों को दिन-रात मेहनत करने के बाद भी फसल के उचित मूल्य नहीं मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि सब्जी बेचने से मिले पैसों को मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा और किसानों का कर्ज माफ करने एवं समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की जाएगी।
पुलिसकर्मी का भी ललचाया मन

जिला प्रमुख के इस अनोखे प्रदर्शन के दौरान सस्ती सब्जी देख एक पुलिसकर्मी का मन भी ललचा गया। उसने जेब से दस रुपए निकाल प्याज का कट्टा मांगा। तभी दूसरे पुलिसकर्मी ने उसे आवाज देकर रोका। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां मौजूद कैमरामैनों से कहता रहा कि भाई…मेरा फोटो डिलीट कर देना।
खुल्ले के लिए हुई मशक्कत


जिला प्रमुख 200 किलो प्याज, 200 किलो आलू व 100 किलो कद्दू बोरों व थैलों में भरकर होपसर्कस पहुंची। केवल तीन रुपए में थैला भर आलू-प्याज मिलता देख हर कोई खरीदार बन गया।
किसी ने जेब से दस का नोट निकाला तो किसी ने सौ का। लेकिन थैला भर सब्जी के लिए तीन रुपए खुल्ले ही मांगे गए। सभी लोग आस-पास की दुकानों की ओर भागे। कुछ लोग जब तक खुल्ले पैसे लेकर पहुंचते, तब तक पूरी सब्जी बिक गई।

Home / Dausa / Video : मात्र आधे घंटे में अलवर में बिकी 33 रुपए में 500 किलो सब्जी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.