scriptवोट डालना बहुत जरूरी चाहे कुछ भी हो मजबूरी | Voting of votes is absolutely necessary, whatever constraints | Patrika News

वोट डालना बहुत जरूरी चाहे कुछ भी हो मजबूरी

locationदौसाPublished: Nov 17, 2018 11:29:51 am

Submitted by:

Rajendra Jain

साइकिल रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश

Voting of votes is absolutely necessary, whatever constraints

वोट डालना बहुत जरूरी चाहे कुछ भी हो मजबूरी

सिकराय. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सिकराय में साइकिल रैली निकालकर मतदान का सन्देश दिया गया। स्वीप टीम प्रभारी प्रेमप्रकाश उमरवाल ने बताया कि साइकिल रैली सरस्वती टीटी कॉलेज से कालवान के मुख्य मार्गो से होती हुई मुख्य बाजार मेंपहुंची। इस दौरान छात्रों ने वोट डालना बहुत जरूरी चाहे हो, कुछ भी हो मजबूरी ,जैसे नारे लगा रहे थे। रैली को तहसीलदार सिकराय शिप्रा जैन स्वीप सहायक जिला प्रभारी ओपी वशिष्ठ, स्वीप टीम प्रभारी प्रेमप्रकाश उमरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली में मतदान सन्देश लिखे स्टीकर के साथ गांव में मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए छात्र अटल सेवा केन्द्र पहुंचे। बाद में कला जत्था टीम ने विशेष प्रस्तुति देकर मतदान का सन्देश दिया। इस दौरान निर्मला कंवर, प्रकाशबिहारी शर्मा, लक्ष्मणलाल शर्मा, सरपंच गिर्राजप्रसाद मीना, मोहनलाल खेड़ला, महेश भट्ट, रायसिह गुर्जर, शिवकुमार भट्ट, त्रिलोकचंद शर्मा, कमल शर्मा आदि मौजूद थे।
पोस्टर प्रतियोगिता से मतदान का संदेश
गुढ़लिया-अरनियां. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारापुरा में शुक्रवार को मतदाता जागरुकता एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिए पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेदप्रकाश शर्मा, रोहिताश्व बैरवा द्वितीय एवं मानवी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला जत्था के कलाकारों ने लोकगीतों केे जरिए लोगोंं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर सुखदेव शर्मा, प्रीतमसिंह ने आकर्षक प्रस्तुति दी और छात्रों को संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य राजेन्द्रकुमार शर्मा ने कहा कि वोट हमारा मौलिक अधिकार है। हमें इसका उपयोग स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर करना चाहिए। इस दौरान कैलाशचंद शर्मा, नंदकिशोरसिंह, अजय राजोरा, आनंद शर्मा, जगदीश मीणा, विमलेश शर्मा, हरिमोहन शर्मा, ऋतु शर्मा, रामकरण बैरवा, रामेश्वर बैरवा, नाथूसिंह, सीताराम शर्मा एवं ज्ञानचंद भी मौजूद थे।
विधिक शिविर में विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारी
दौसा ग्रामीण . ग्राम पंचायत जीरोताकलां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा की अवेयरनेस टीम सी की ओर से शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। टीम प्रभारी एडवोकेट संदीप चौहान, एडवोकेट रामकिशोर बैरवा, पीएलवी डॉ. विजय प्रकाश शर्मा एवं राजाराम गुर्जर ने विद्यार्थियों को बालविवाह, दहेजप्रथा जैसी कुरुतियों के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया। इसके अलावा राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम, रेगिंग विरोधी कानून, यातायात नियम सहिन अन्य कानूनों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने विद्यार्थियों को शिविर में दी गई जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान किया।

प्रशासन ने कसी कमर
बांदीकुई . विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर रिटॢनंग अधिकारी पिंकी मीणा एवं सीओ नवाब खां ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर मौका स्थल देेख बेेरिकेड्स करने दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड कार्यालय में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराना शुरू कर दिया। ऐसे में प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़ को रोकने के लिए बेरिकेडिंग किए जाना जरूरी हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो