दौसा

भरतपुर में मौतों के बाद चेता प्रशासन: अवैध हथकड़ शराब बनाने की 9 हजार लीटर वॉश नष्ट

दौसा:-एक दर्जन से अधिक भट्टियों को किया खाक

दौसाJan 18, 2021 / 02:28 pm

Mahesh Jain

भरतपुर में मौतों के बाद चेता प्रशासन: अवैध हथकड़ शराब बनाने की 9 हजार लीटर वॉश नष्ट

दौसा. प्रदेश के भरतपुर मेें अवैध शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद जिलेभर में प्रशासन हरकत में आ गया है। आबकारी एवं पुलिस की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में जिले में अवैध हथकड़ शराब बनाने के काम में आने वाली करीब 9 हजार लीटर वॉश नष्ट की गई। इस दौरान एक दर्जन से अधिक भट्टियों को नष्ट करवाकर करीब 100 लीटर अवैध हथकड़ शराब को जप्त करने की कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में कार्रवाई की गई। इस दौरान बांदीकुई वृृत में संयुक्त कार्रवाई के दौरान 130 लीटर हथकड़ शराब जप्त की गई। वहीं 7500 लीटर वॉश नष्ट की गई एवं 10 भट्टियां नष्ट की गई। इस दौरान बसवा पुलिस एवं आबकारी बांदीकुई की ओर से कुुुुल मिलाकर 4 मामले दर्ज किए गए। इसी प्रकार दौसा वृत में 51 लीटर हथकड़ शराब को सीज किया गया। वहीं 800 लीटर वॉश नष्ट करवाई गई।
इस दौरान 4 भट्टियों को नष्ट करवाया गया। इसी प्रकार महवा आबकारी वृत में कार्रवाई करते हुए 500 लीटर वॉश को नष्ट करवाया गया। जिलेभर में कार्रवाई के दौरान दौसा आबकारी वृत निरीक्षक विपिन मीना, बांदीकुई आबकारी निरीक्षक शिशुपालसिंह, महुवा आबकारी विभाग से महेन्द्र गुप्ता एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गौरतलब है कि प्रदेश के भरतपुर जिले में अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस पर प्रशासन की ओर से हरकत में आते हुए हथकड़ एवं अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दौसा में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं। अवैध हथकड़ शराब बनाने की 9 हजार लीटर वॉश की नष्ट की।

Home / Dausa / भरतपुर में मौतों के बाद चेता प्रशासन: अवैध हथकड़ शराब बनाने की 9 हजार लीटर वॉश नष्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.