script

पानी की समस्या, बांदीकुई कॉलेज में किया प्रदर्शन

locationदौसाPublished: Aug 09, 2019 01:04:42 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

water problem in bandikui college- तीन दिवस में समधान नहीं हुआ तो करेंगे कक्षाओं का बहिष्कार, कार्यवाहक प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कराया समस्या से अवगत

Water problem, performed in Bandikui College

बांदीकुई राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते छात्र।

दौसा. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदीकुई में छात्रों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, लेकिन कॉलेज प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इसको लेकर छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुजीत बैरवा के नेतृत्व में छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.केडी मीणा को ज्ञापन सौंप तीन दिवस में कार्रवाई नहीं होने पर कक्षाओं का बहिष्कार कर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
water problem in bandikui college- उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में करीब 28 सौ से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। इनमें से करीब डेढ़ हजार छात्राएं शामिल हैं। कॉलेज मेें दो नलकूपों का निर्माण कराया गया, लेकिन भूजल स्तर गिर जाने पर नलकूपों से पानी की आवक घट गई।
water problem in bandikui college- इसके बाद कॉलेज ने नलकूपों की सफाई व गहराई भी करा दी, लेकिन ये नलकूप नकारा हो गए हैं। इसके चलते पानी की टंकी एवं वाटर कूलर से पानी तक नहीं टपक रहा है।
यह वाटर कूलर शोपीस बने कॉलेज की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन दिनों कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में छात्रों कण्ठ तर करना मुश्किल हो रहा है।
इस मामले में छात्रों का प्रतिनिधि मण्डल विधायक गजराज खटाना से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा। छात्रसंघ महासचिव बलराम मीणा, सचिव सोहनलाल सैनी, छात्र नेता विजेन्द्र खन्ना, सुरजन फूलेला, मनीष अनतपुरा, रवि खन्ना, मनीष मीणा, विष्णु मीणा, गोलू मीणा, संजय पंडितपुरा, टीकम वेदवाल, प्रकाश जारवाल, शिव खन्ना एवं चेतन जोनवाल भी विरोध जताया।
albendazole tablet….कॉलेज में बांटी एल्बेंडाजोल की गोलियां
मण्डावर. कस्बे स्थित नेहरू कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज व स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेन्डाजोल की गोलियां बांटी। विद्यालय संचालक ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोलियों को लेने से पेट मे फैलने वाली अनेक प्रकार की बीमारियों पर रोकथाम लगाई जा सकती है।
albendazole tablet…. पेट के अंदर के बीमारी फैलाने वाले कीटाणु जब एल्बेन्डाजोल की गोलियो से नष्ट हो जाएंगे तो शरीर मे किसी भी प्रकार की बीमारी का रहना संभव नहीं है। प्रधानाचार्य भजनलाल मीना ने कहा कि पेट की बीमारियों के लिए सरकार द्वारा स्कूलों में दी जा रही एल्बेंडाजोल की गोलियां स्कूली बच्चो के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।


प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
महुवा. उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति महुवा के तत्वाधान में विधिक सेवा दिवस पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई।
competitions… उद्घाटन न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. ऋचा कौशिक व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल मीणा ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी निजी व राजकीय विद्यालयों से चुनकर आए छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध, वाद विवाद, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ कबड्डी दौड़, 100 200 400 मीटर लंबी कूद सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
competitions… निबंध प्रतियोगिता में निकिता गुलपाडिय़ा वाद विवाद में सोनिया जांगिड़, पोस्टर पेंटिंग में वंदना महावर, 100 मीटर लंबी कूद में सचिन गुर्जर 200 मीटर दौड़ में अनिल कुमार, 400 मीटर दौड़ में विनोद कुमार कबड्डी छात्र वर्ग में राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा, छात्रा वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा की छात्राएं प्रथम रही।

ट्रेंडिंग वीडियो