scriptनशे में ऐसा क्या हुआ कि बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या | What happened to drunk is that the elder brother did the murder of the | Patrika News

नशे में ऐसा क्या हुआ कि बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या

locationदौसाPublished: Sep 21, 2018 07:09:27 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

शराब के नशे में लाठियों से किया वार

नशे में ऐसा क्या हुआ कि बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या

नशे में ऐसा क्या हुआ कि बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या

बांदीकुई. थानान्तर्गत कुटी नगर में गुरुवार रात बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हालांकि मामला प्रथम दृष्टया शराब के नशे में झगड़ा होना सामने आया है। मामले की जांच पूरी होने पर ही हकीकत का पता चल सकेगा। इस सम्बम्ध में मृतक के भाई योगेश उर्फ बिट्टू बैरवा ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी कर्णसिंह राठौड़ ने बताया कि रात करीब 11 बजे संजय उर्फ सन्नी व उसके बड़े भाई नरेन्द्र बैरवा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नरेन्द्र शराब का सेवन करता है। विवाद बढऩे पर नरेन्द्र ने संजय उर्फ सन्नी के सिर एवं हाथ पर लाठियों से वार करना शुरू कर दिया। संजय के लहुलुहान होने पर परिजन उसे घायलावस्था में सामुदायिक चिकित्सालय लेकर गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने संजय (28) पुत्र बंशीलाल बैरवा को मृतक घोषित कर दिया।

इसी बीच पुलिस ने भी मय जाब्ते के चिकित्सालय परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मृतक के घर जाकर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि मृतक अविवाहित है। इस मामले में आरोपित नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित से पूछताछ करने व जांच पूरी होने के बाद ही घटना की हकीकत सामने आ सकेगी। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था और दोनों ही शराब के आदि बताए जा रहे थे।
बेकाबू ट्रोले ने ट्रक को मारी टक्कर
मानपुर. धूलकोट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हुए ट्रोले ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रोले का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे भरतपुर की ओर से आ रहे ट्रोले ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रोले को हटवाकर जाम खुलवाया। दुर्घटना में चालक व खलासी को चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि संभवतया ट्रोला चालक को नींद की झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है।
नशे में ऐसा क्या हुआ कि बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो