scriptअपनानी पड़ेगी परम्परागत खेती- कटारिया | Will have to adopt traditional farming - Kataria | Patrika News

अपनानी पड़ेगी परम्परागत खेती- कटारिया

locationदौसाPublished: Feb 21, 2020 08:33:02 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

कई पशुचिकित्सालयों के क्रमोन्नत करने की घोषणा : animal Hospital

अपनानी पड़ेगी परम्परागत खेती- कटारिया

अपनानी पड़ेगी परम्परागत खेती- कटारिया

दौसा. जिला मुख्यालय पर पांच करोड़ रुपए की लागत से बन कर तैयार हुए बहु उद्देश्यीय पशु चिकित्सालय भवन का शुक्रवार को लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के केन्द्रीय कृषिपशुपालन विभाग के मंत्री लालचंद कटारिया थे। animal Hospital
विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा एवं महुवा विधायक ओम प्रकाश हुड़ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दौसा विधायक मुरारीलाल मीना ने की। मंत्री एवं विधायकों ने भवन का फीता काट कर लोकार्पण किया और निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां भी मौजूद थे। animal Hospital

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि खेती में रसायन का उपयोग मानव जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। किसान अपने लालच के लिए फसलों में गोबर खाद की जगह रसायन एवं कीटनाशक दवाइयों का उपयोग कर रहा है। फसलों में रसायन को रोकने के लिए किसानों को गोबर खाद का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं को भी अच्छा आहार खिलाएंगे तो अच्छा ही दूध मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने पापड़दा, बैजूपाड़ा एवं बडियालकलां तक कई पशुचिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने की भी घोषणा कर दी है। animal Hospital

इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मिलावट खोरों को सबक सिखाने के लिए प्रत्येक जिले में सैल खोलने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि पापड़दा पशुचिकित्सालय को क्रमोन्नत करने कीमांग की। जिस पर मंत्री सहमति जता दी। animal Hospital

महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने कहा कि जयपुर की तर्ज पर दौसा मेंभी अलग से दूध की डेयरी खुलनी चाहिए। ताकि यहां का अलग से विकास हो सके। उन्होंने मंत्री से बैजूपाड़ा में पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने की मांग की। मंत्री पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया।
बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बडिय़ालकलां पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत कराने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि जिले के दुग्ध उत्पादकों का जयपुर डेयरी पूरा देख खरीदें। animal Hospital

समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक मुरारीलाल मीना ने कहा कि दौसा के लिए अलग से दूध की डेयरी के लिए पहले परीक्षण कराया जाए उसके बाद ही निर्णय किया जाए। लेकिन डेयरी दौसा के किसानों का पूरा दूध खरीदें। उन्होंने कहा हिण्डौन एवं कनकपुरा रेलवे स्टेशनों पर ही खाद के रैकप्वाइंट हैं । दौसा में वहीं से खाद आता है। यदि दौसा के बनियाना रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बना दिया जाए तो किसानों को आसानी से खाद भी मिल जाएगा और रोजगार भी मिलेगा। animal Hospital

इस अवसर पर दौसा पशुचिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. निरंजनलाल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, पूर्व प्रधान डीसी बैरवा, महेन्द्र गांगड्या, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेणू कटारिया, घनश्याम भाण्डारेज, उमाशंकर मीना, रामनाथ राजौरिया, मनोहरलाल गुप्ता, हीरालाल सैनी, लटूर मल सैनी समेत कईअधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूदथे। animal Hospital
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो