scriptअवैध एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन पर नियंत्रण के करेंगे प्रयास | Will try to control the operation of illegal and overloaded vehicles | Patrika News

अवैध एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन पर नियंत्रण के करेंगे प्रयास

locationदौसाPublished: Feb 06, 2020 08:51:32 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

सड़क सुरक्षा सप्ताह : Road safety week

अवैध एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन पर नियंत्रण के करेंगे प्रयास

दौसा. परिवहन कार्यालय में कार्यशाला को सम्बोधित करते आरटीओ।

दौसा. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि जिले में यातायात नियमों की जानकारी देने, अवैध वाहनों पर नियंत्रण करने, ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण करवाने तथा बाल वाहनियों का समय-समय पर निरीक्षण करवाने के लिए विभाग द्वारा आगे आ कर कार्य किया जाएगा। Road safety week

जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर मे जिले के पत्रकारों के साथ एक विचार गोष्ठी मीडिया सेेंसीटाईजेशन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी । Road safety week

बैठक में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीणा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की तरह समय-समय पर संचालित अभियान एवं गतिविधियों के बारे में प्रेस को अवगत कराने व आमजन में यातायात नियमों की जानकारी देने की बात कही। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा के महत्व के सम्बन्ध मे विस्तार से समझाया। Road safety week

गोष्ठी में उपस्थित पत्रकारों ने सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जाग्रति लाने के सम्बन्ध में अपने-अपने सुझाव दिए, जिसमें मुख्य रूप से बिना लाइसेन्स के वाहन चलाने वाले चालकों की एवं शहर मे सुगम यातायात के लिए ओवरलोड वाहनों की विशेष रूप से जांच कराई जाए। इसी प्रकार स्कूलों मे संचालित बाल वाहिनी वाहनों व अस्पतालों मे लगी एम्बुलेन्सों का संचालन नियमानुसार किया जाए। Road safety week
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शहर के कई इलाकों में जहां रोड इंजीनियरिंग के मापदण्डों को पूर्ण नहीं करते उसमे सुधार किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके। इस अवसर पर व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, महेश आचार्य, परिवहन निरीक्षक नवलकिशोर, निरीक्षक सम्पत राम, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। Road safety week
घर के बाहर से ट्रक चोरी
लालसोट. शहर के श्यामपुरा कलां रोड पर खड़े एक ट्रक को बुधवार रात्रि को अज्ञात जने चुरा ले गए। परिवादी कैलाशप्रसाद मीना ने लालसोट थाने में मामला दर्ज कराया कि पांच फरवरी शाम को उसका ट्रक घर के सामने खड़ा था।गुरुवार सुबह देखा तो ट्रक नहीं मिला।पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो