scriptनारी शक्ति से होता है देश का विकास- वेदप्रकाश | Women's development leads to development of the country - Ved Prakash | Patrika News

नारी शक्ति से होता है देश का विकास- वेदप्रकाश

locationदौसाPublished: Jun 19, 2018 04:22:47 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

महिलाओं को स्वाबलम्बी बनने के लिए बढ़-चढ़़ कर सहयोग करना चाहिए

girls dance

नारी शक्ति से होता है देश का विकास- वेदप्रकाश

बसवा. गायत्री विद्या मन्दिर में चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के लघु उद्योग व प्रशिक्षण शिविर के समापन के कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति से देश का विकास होता है। नारी घर के काम करने के अलावा देश को भी चलाती है। महिलाओं को स्वाबलम्बी बनने व समाज एवं परिवार में आगे बढऩे के लिए बढ़-चढ़़ कर सहयोग करना चाहिए। शिविरों में बेटियों को घर में काम आने वाली अनेक प्रकार की चीजे सीखने को मिलती है।
शिविर में सम्भागियों के द्वारा सीखी गई मेहन्दी, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई की विद्याओं का प्रदर्शन किया गया। नृत्य के लिए बाकिाओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इसमें पूजा सैनी द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। सुमन एण्ड पूजा पार्टी द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को बैठने पर कर दिया। विजेता रही बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि भागचन्द टाकड़ा, छोटेलाल सैनी, सचिव गोरधन लाल गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रवीण मिश्रा , संचालक शिवलहरी शर्मा, रजनीश सोडिया, शंकरलाल सोडिया, मुकेश बोहरा, रामकरण सैनी, प्रकाश चतुर्वेदी, बिमला बोहरा, मिथलेश शर्मा, आदि अन्य लोग मौजूद थे।
सम्मेलन पर चर्चा


भाण्डारेज . ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाण्डारेज की बैठक सोमवार को रामतलाई बालाजी मंदिर पर ममता भूपेश की मौजूदगी में हुई। इसमें २७ जून को सिकराय में होने वाले मेरा बूथ, मेरा गांव सम्मलेन की तैयारियों को लेकर चर्चा की। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। हीरालाल सैनी, लटूरमल सैनी, दुर्गालाल सैनी, बत्तूलाल पापड़दा, सीताराम छोकरवाड़ा आदि थे।
फर्जीवाड़ा कर 1.80 लाख निकाले


मंडावर . कस्बे की एसबीआई बैंक शाखा से चेक निकालकर काट-छांट कर १ लाख 80 हजार रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी स्थित फर्म त्रिलोकचंद महावीर प्रसाद द्वारा एसबीआई बैंक में फर्म ओमप्रकाश अशोककुमार के नाम गत शुक्रवार को मुनीम के द्वारा करीब 10 हजार चेक भेजा था।
उसे मुनीम बैंक में लगे डिब्बे में डालकर आ गया। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उक्त चेक को डिब्बे से निकालकर काट-छांट कर सोमवार को चेक में राधेश्याम नाम लिखकर 1 लाख 80 हजार रुपए निकल लिए गए। मामले की सूचना फर्म मालिक महावीरप्रसाद जैन को लगते ही बैंक जाकर शिकायत की। बाद में पुलिस थाने जाकर उक्त मामले को लेकर रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी अशोक झाझडिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो