दौसा

सर्दी से बचाव के लिए बांटे ऊनी वस्त्र

Woolen clothes distributed against winter… परोपकार पुण्य का कार्य

दौसाDec 08, 2019 / 04:06 pm

Rajendra Jain

मेहंदीपुर बालाजी के पास ठीकरिया में जार्सियां वितरित करते अतिथि।

मेहंदीपुर बालाजी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरिया में 500 बच्चों को समाजसेवी कमलेश मीना ने जर्सी वितरित की। इस दौरान स्कूल प्रबंधक संतोषकुमार गुप्ता, अध्यापक बनवारीलाल मीना, जगमोहन मीना आदि मौजूद रहे।
मण्डावर. लियो क्लब महुवा सिटी द्वारा ग्राम पंचायत उकरूंद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विद्यालय कपड़े वितरित किए गए।
इस अवसर पर व्याख्याता पूनम गर्ग, रजत गोयल , डॉ. तन्मय खंडेलवाल , प्रधानाध्यापिका अनिता अवस्थी, अध्यापक रविंद्र शर्मा, अमन कुमार, कांता जैन, पंकज गोयल, यश गुप्ता, रजत गोयल, सौरभ सिंघल, गौरव अग्रवाल, अमित खंडेलवाल , अवधेश अवस्थी, संतोष शर्मा, अतुल गोयल , मोहित अग्रवाल, सौरभ सिंघल, श्याम बंसल, लोकेश मंगल, विशाल पाराशर व उदय भानु आदि मौजूद थे।
महुवा . ग्राम पंचायत समलेटी के सभी सरकारी विद्यालयों में पूर्व सरपंच नारायणलाल मीणा की स्मृति में बालक बालिकाओं को गर्म कपड़े बांटे गए।
शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष रामभरोषी मीणा ने बताया कि समलेटी , पाडली, खोहरा नंदसिंह, कीर्ति नंगला,विडौदा विद्यालयों में अध्यनरत 475 विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र बांटे गए। इस दौरान रिटारर्ड एडीएम भरतलाल मीणा, रामकरण मीणा, रमेश चंद मीणा, हरिराम मीणा,टूण्डाराम मीणा, काडूराम मीणा, टीकाराम, पपली योगी, चिम्मन प्रजापत, सत्या,भगवान पटेल व जलधारी सहित स्कूली स्टाफ मौजूद रहे।
गुढ़लिया-अरनिया. ग्राम पंचायत गुढ़लिया की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीना गोला कोठी पर पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण मीणा की ओर से 55 छात्रों को जर्सी वितरित की गई। पंचायत शिक्षा अधिकारी सुनीता मीणा, कांग्रेस जिला महासचिव शेषावतार शर्मा, कजोड़मल मीणा, देवपाल मीणा, जगदीश मीणा, खैराती पटेल, ख्यालीराम, गोल्याराम, सोना मीणा आदि थे।
कुण्डल. कस्बे के राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में छात्रों को जर्सियों का वितरण किया गया।
प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व गोविन्ददेवजी मन्दिर जयपुर के पुजारी अंजनी कुमार गोस्वामी द्वारा संस्कृत विद्यालयों के बालकों को नि:शुल्क जर्सी वितरण के लिए प्रदान की गई।
कुण्डल सरपंच राजेन्द्र कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य जगदम्बा देवी, बाबूलाल बावड़ी, आयुर्वेद चिकित्सक ओमप्रकाश चतुर्वेदी, आरती मीना, कौशल किशोर शर्मा, पीईईओ राजेश गोयल ने कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्रों को जर्सियों का वितरण किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.