scriptचुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता – खटाना | Workers in the Preparation of Preparation - Defeat | Patrika News

चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता – खटाना

locationदौसाPublished: Sep 24, 2018 11:26:39 am

Submitted by:

Rajendra Jain

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

Workers in the Preparation of Preparation - Defeat

चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता – खटाना

बांदीकुई . ब्लॉक व नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सिकंदरा रोड स्थित राधेरानी मैरिज गार्डन में ब्लॉक अध्यक्ष ए तेजसिंह सिहर्रा व बी अध्यक्ष जयसिंह बैरवा की अध्यक्षता में हुई। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री शैलेन्द्र जोशी के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार बैठक में आने पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। नवगठित ब्लॉक कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर 51 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश महासचिव गजराज खटाना ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करें। पूर्व मंत्री शैलेन्द्र जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है। पूर्व मंत्री रामकिशोर सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाए। पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीणा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल, प्रधान सीमा मीणा, जिला उपाध्यक्ष पं.अम्बिकेश्वर शर्मा, विनोद शर्मा, पूरणमल शर्मा, जिला महासचिव दिलीप माल, पूर्व प्रधान हरिकिशन मीणा, नगर अध्यक्ष रामकिशन बैरवा, नादानसिंह मीणा, पालिका उपाध्यक्ष मनोज पटेल, पार्षद रतनङ्क्षसह गुर्जर, बनवारीलाल बैरवा, दिनेश जांगिड़, अन्ना सोनी, अशोक काठ, गौरव खण्डेलवाल, बाबूलाल भाण्डेड़ा, जिला परिषद सदस्य महेश सैनी, पंस राजेश भड़ाना, अनिल खटाना, हरिमोहन माल, एडवोकेट पूनम रियाना, मुथरेश बिहारी सोमवंशी, ओमप्रकाश जाखड़, लालाराम बैरवा, बहादुर बैरवा एवं मुकेश माल भी मौजूद थे। मंच संचालन कांग्रेस आईटी सैल जिला संयोजक नरेन्द्र बैंसला ने किया। (ए.सं.)
उपभोक्ताओं को दी योजनाओं जानकारी
दौसा. भारतीय स्टेट बैंक आगरा रोड शाखा के तत्वावधान में ग्राहकों एवं अधिकारियों की मिटिंग आयोजित हुई। उद्घाटन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल मीना ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि बैंक की विभिन्न व्यावसायिक ऋण योजना एवं सविधाओं की जानकारी दी। शिविर में दौसा व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द खण्डेलवाल, मानगंज व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौधरी, लालाराम काला, आलोकपाल सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता, लोकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण खण्डेलवाल, अशोक कुमार जैन, सत्यनारायण धोंकरिया समेत करीब पांच दर्जन व्यावसायिक उपभोक्ता मौजूद थे। इस मौके पर लालसोट रोड शाखा चीफ प्रबंधक आरएल मीना, क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक मानसिंह मीना, सूरज नारायण मीना, संजय शर्मा थे।

ट्रेंडिंग वीडियो