scriptविश्व जनसंख्या दिवस: छोटा परिवार, सुखी परिवार | World population day: small family, happy family | Patrika News

विश्व जनसंख्या दिवस: छोटा परिवार, सुखी परिवार

locationदौसाPublished: Jul 12, 2019 08:32:27 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

World population day: small family, happy family: विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला मुख्यालय पर आनंद बालिका स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई।

World population day

विश्व जनसंख्या दिवस: छोटा परिवार, सुखी परिवार

दौसा. जनसंख्या अगर ऐसे ही बढ़ती रही तो संसाधन कम होते चले जाएंगे। परिवार छोटा रहे तो ही अ’छा है। इसलिए सोचो, समझो और संकल्प लो कि परिवार छोटा रखेंगे। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश मीना ने जिला चिकित्सालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित परिवार विकास मेले में कही।
World population day: small family, happy family


इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर सुबह 8 .&0 बजे आनंद बालिका स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सीएमएचओ डॉ ओपी बैरवा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जन-जागरूकता रैली आनंद बालिका स्कूल से होते हुए मुख्य आयोजन स्थल जिला चिकित्सालय पहुंची। यहां एडीएम लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के सीईओ जेपी बुनकर, सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा व अन्य अतिथियों ने दीप जला कर परिवार विकास मेला शुरू कराया।


इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ जेपी बुनकर ने कहा कि जनसंख्या वृद्घि पर छुआछूत की बीमारी की तरह नियंत्रण जरूरी है। अगर जनसंख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो कितनी भी व्यवस्थाएं कर लो कम ही पड़ जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि परिवार कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मदद करें, ताकि जनसंख्या पर नियंत्रण के लक्ष्य पूरे हो सके। इससे पहले सीएमएचओ ने जनसंख्या वृद्घि के हानिकारक परिणामों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मधु शर्मा की कला जत्था टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और लघु नाटिका के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के साधन अपनाने का संदेश दिया। स्वागत भाषण उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया ने दिया तथा कार्यक्रम का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन ईपीओ रामफूल गुर्जर ने किया।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ सीएल मीणा, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंर्पक विभाग रामजीलाल मीणा, प्राचार्य एएनएमटीसी धर्मेन्द्र शर्मा, जिला र्कायक्रम प्रबंधक एनएचएम गौरव गुप्ता, जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार शर्मा, अरबन डीपीएम पूजा सैनी सहित काफी संख्या में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और र्कमचारी मौजूद थे।

इनका किया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इनमें पंचायत समिति बांदीकुई को 2 लाख, सीएचसी महुवा को 50 हजार , पीएचसी सांथा को 50 हजार, सरपंच ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मोहचिंगपुरा, होदायली, देलाड़ी, गहनौली को एक-एक लाख रुपए के पुरस्कार व प्रशस्ती पत्र अतिथियों की ओर से प्रदान किए गए।
सिकराय में भी राजकीय कन्याशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा छोटे परिवार के लाभ बताए गए। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर सुशील कुमार मीणा, आशा सुपरवाईजर हेमराज मीणा मौजूद थे। स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें अंजली बैरवा प्रथम, प्रियांशी मीणा द्वितीय और शिवाली बसवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ सुगनलाल मीणा ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। इसके बाद कस्बे में एक रैली निकाली गई जिसके माध्यम से परिवार नियोजन का महत्व बताया गया। रैली को प्रधानाचार्य मोहिता कासलीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
World population day: small family, happy family

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो