scriptदेहरादून:भारी बारिश के चलते हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा बंद | air service shut down for Hemkund Sahib Edit | Patrika News

देहरादून:भारी बारिश के चलते हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा बंद

locationदेहरादूनPublished: Jun 06, 2018 08:10:03 pm

Submitted by:

Prateek

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है..

hem kund sahib file photo

hem kund sahib file photo

(देहरादून): उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है। बारिश के साथ साथ अंधड़ भी है। सरकार ने केंद्र से वायुसेना के हेलीकाप्टर की मांग भी की है, ताकि हालात खराब होने पर उनकी मदद ली जा सके। इधर उत्तरकाशी जनपद में एक गोशाला पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच से ज्यादा बकरियां और एक दर्जन गायों की मौत होने की खबर है।

मौसम खराब होने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। दूसरी ओर हेली कंपनी और सरकार के बीच अनुबंध के लिए नई टेंडर की प्रक्रिया नहीं होने से हेली सेवा बी बंद हो गई है, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तीर्थयात्रियों को अब 16 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय करनी पड़ रही है।

 

जल्द ही शुरू की जाएगी हवाई सेवा-सीएम

 

इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और बद्रीनाथ के लिए हेली कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से किराया वसूलने की घटना को सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है। मामले की तहकीकात कराई जा रही है। सच्चाई पाए जाने पर हेली कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।

 

भारी बारिश की आशंका

बता दें कि बीते दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। बारिश से जन जीवन बूरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी देखा गया। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर 6 से 10 जून फिर 19 से 22 जून तक भारी अंधड और बारिश होने की आशंका भी जताई है।

 

21 जून को देहरादून आएंगे पीएम मोदी

बता दें कि आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून प्रस्तावित है। ऐसे में हेमकुंड साहेब की बंद हुई हेली सेवा सरकार को परेशान कर सकती है। पीएम के दौरे से पहले सभी इंतेजाम पूरे करने के प्रयास कर रही है। और सरकार चाहती है कि पीएम के दौरे से पहले किसी भी तरह का असंतोष पैदा न हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो