scriptकेदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर प्रधानमंत्री नाराज | PM modi annoyed on slow progress of reconstruction work in Kedarnath | Patrika News

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर प्रधानमंत्री नाराज

locationदेहरादूनPublished: Jun 08, 2018 07:35:04 pm

Submitted by:

Prateek

मालुम हो कि इसके पहले हुई समीक्षा के दौरान राज्य सरकार ने यह भरोसा दिया था कि मई 2018 तक केदारनाथ में अधूरे पड़े सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे पर सरकार अपने दावों पर खरी नहीं उतर पाई है जिस पर प्रधानमंत्री नाराज है..

narendra modi file photo

narendra modi file photo

(देहरादून): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण और आगामी 21 जून को देहरादून में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की सुस्त गति से हो रही तैयारियों को लेकर नाराज है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ और योग की तैयरियों की समीक्षा की और कहा कि केदारनाथ में काम अब भी अधूरा पड़ा हुआ है।

 

मालुम हो कि इसके पहले हुई समीक्षा के दौरान राज्य सरकार ने यह भरोसा दिया था कि मई 2018 तक केदारनाथ में अधूरे पड़े सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करे, ताकि चारधाम की यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो।

 

वीडियो कांफ्रेसिंग कर की समीक्षा

वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि योग महोत्सव की तैयारियों को पुख्ता किया जाए। ताकि किसी भी योग सेवक को योग महोत्सव के दिन परेशानी नहीं हो। उल्लेखनीय है कि आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। इसके पहले भी वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान केदारनाथ में अधूरे कामों को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि पुनर्निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाए।

 

इधर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि बरसात की वजह से केदारनाथ में कुछ दिक्कते आ रही हैं, लेकिन सरकार की कोशिश है कि चारधाम यात्रा पर आए किसी भी तीर्थयात्री को कोई दिक्कत नहीं हो। प्रधाममंत्री के सुझावों पर सरकार अमल करेगी।

 

 

बारिश बनी सरकार के लिए समस्या

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। सरकार की ओर से इसे दुरस्त करने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिसमे कहा गया है कि 19 जून से 22 जून तक उत्तराखंड में अंधड़ और जोरदार बारिश की आशंका है। सरकार की ओर से इस अलर्ट को रिवाइज करने के लिए भी आदेश दिए गए है। जिससे मौसम के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो