अनूठी परंपरा : गोवर्धन पूजा पर 150 योद्धाओं ने लड़ा पाषाण युद्ध, एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर
देहरादूनPublished: Nov 15, 2023 09:33:13 am
गोवर्धन पूजा पर अल्मोड़ा के विजयपुर पाटिया गांव में ढोल नगाड़ों और शंखनाद के बीच बग्वाल (पाषाण युद्ध ) की परंपरा निभाई गई। करीब 45 मिनट तक रौंगटे खड़ी करने वाली बग्वाल चलती रही। शंखनाद होते ही बग्वाल थम गई।


गोवर्धन पूजा पर अल्मोड़ा के विजयपुर पाटिया गांव में पाषाण युद्ध की परंपरा निभाई गई
हवालबाग और ताकुला ब्लॉकों की सीमा पर स्थित विजयपुर पाटिया गांव में गोवर्धन पूजा पर सदियों से बग्वाल खेलने की परंपरा चलती आई है। मंगलवार को चार गांवों की एकता की प्रतीक अनूठी बग्वाल खेली गई। इस बार दोनों तरफ से 45 मिनट तक पत्थर बरसाए गए। हालांकि युद्ध में कोई भी बग्वाली वीर घायल नहीं हुआ। बग्वाल में 150 से अधिक वीर शामिल हुए।
पत्थरों की बारिश के बीच ये रोमांच
परंपरा के अनुसार पत्थरों की बारिश के बीच पंचघटिया नदी में पहुंचकर सबसे पहले पानी पीने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। इस बार की बग्वाल में दोनों तरफ से हो रही पत्थरों की बारिश के बीच कसून-कोट्यूड़ा गांव के विक्की बिष्ट ने पंचघटिया नदी में पहुंचकर सबसे पहले पानी पिया। उनके पानी पीते ही शंखनाद हुआ और बग्वाल थम गई।