scriptउत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहा स्वाइन फ्लू,12 दिन में 8 लोगों की मौत | 8 people died with in 12 days in uttarakhand due to swine flu | Patrika News

उत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहा स्वाइन फ्लू,12 दिन में 8 लोगों की मौत

locationदेहरादूनPublished: Jan 15, 2019 05:36:32 pm

Submitted by:

Prateek

सरकारी अस्पतालों में इस बिमारी से पीड़ित मरीजों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए है ऐसे में पीड़ितों को निजी अस्पतालों की ओर रूख करना पड़ रहा है…

(देहरादून): उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप काफी तेजी पकड़ रहा है। पिछले 12 दिनों के अंदर कुल 8 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। सबसे खास बात यह है कि स्वाइन फ्लू के शिकार सभी की मौत देहरादून स्थिति एक निजी अस्पताल में हुई है। दरअसल सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के लिए कोई विशेष वार्ड नहीं होने की वजह से स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति निजी अस्पतालों में जाते हैं। निजी अस्पताल जांच पड़ताल के नाम पर स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति से एक दो दिन के अंदर लाखों रुपए का बिल बना रहे हैं। बावजूद इसके स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति बच नहीं पाता है।


स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्वाइन फ्लू के लिए सभी अस्पतालों में विशेष कक्ष बनाया जाए। साथ ही साथ पीडि़त व्यक्ति के उपचार में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। सभी मृतक देहरादून जनपद के ही हैं। उत्तराखंड के अन्य जनपदों में अब तक किसी के भी मरने की कोई सूचना नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो