देहरादून

भारत-पाक तनाव के चलते उत्तराखंड की नेपाल और तिब्ब्त से जुड़ी सीमा पर अलर्ट

सूत्रों के मुताबिक बैठक में संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से भी बातचीत की गई और निरंतर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों पर नजर रखने की विशेष हिदायत दी गई है…

देहरादूनFeb 27, 2019 / 10:09 pm

Prateek

force

(देहरादून): वायु सेना द्वारा पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद उत्तराखंड की नेपाल और तिब्ब्त से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष सर्तकता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गृह विभाग के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का हाल जाना। इसके पहले सचिवालय में गृह विभाग की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से भी बातचीत की गई और निरंतर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों पर नजर रखने की विशेष हिदायत दी गई है। माना जा रहा है कि नेपाल और तिब्बत की अंतरराष्ट्रीय सीमओं पर बीती रात से खास सतर्कता बरती जा रही है। बुधवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इन सीमा क्षेत्रों पर नजर रखने के आदेश के बाद उक्त अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा से जुड़ी सभी केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हर 6 घंटे में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों से जुड़ी सूचनाएं अपडेट करने को कहा है। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जरूरी सूचनाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। विशेष सर्तकता बरती जा रही है। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल रतूड़ी के मुताबिक सीमांत थानों को भी अलर्ट किया गया है। नेपाल—तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई तनाव नहीं है। खुफिया सूचनाओं के प्रति उत्तराखंड पुलिस काफी सजग है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.