scriptAllegations of laxity in rescue, ruckus among workers | सुरंग हादसा : रेस्क्यू में ढिलाई का आरोप, मजदूरों का हंगामा, पुलिस से झड़प | Patrika News

सुरंग हादसा : रेस्क्यू में ढिलाई का आरोप, मजदूरों का हंगामा, पुलिस से झड़प

locationदेहरादूनPublished: Nov 15, 2023 01:39:57 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 40 लोग पिछले तीन दिन से सांसों के लिए जंग लड़ रहे हैं। इससे उनके परिजनों और मजदूरों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

workers_clash.jpg
उत्तरकाशी में मौके पर तैनात पुलिस फोर्स
उत्तरकाशी में यमुनोत्री एनएच पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग रविवार सुबह टूट गई थी। हादसे में सुरंग के भीतर 40 श्रमिक फंस गए थे। पिछले तीन दिन से तमाम एजेंसियां 24 घंटे रेस्क्यू चला रही हैं। पल-पल बीतते समय के साथ बुधवार को अन्य मजदूर आक्रोशित हो उठे। उन्होंने रेस्क्यू कार्य में ढिलाई का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान उनकी पुलिस से भी झड़प हुई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.