सुरंग हादसा : रेस्क्यू में ढिलाई का आरोप, मजदूरों का हंगामा, पुलिस से झड़प
देहरादूनPublished: Nov 15, 2023 01:39:57 pm
उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 40 लोग पिछले तीन दिन से सांसों के लिए जंग लड़ रहे हैं। इससे उनके परिजनों और मजदूरों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।


उत्तरकाशी में मौके पर तैनात पुलिस फोर्स
उत्तरकाशी में यमुनोत्री एनएच पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग रविवार सुबह टूट गई थी। हादसे में सुरंग के भीतर 40 श्रमिक फंस गए थे। पिछले तीन दिन से तमाम एजेंसियां 24 घंटे रेस्क्यू चला रही हैं। पल-पल बीतते समय के साथ बुधवार को अन्य मजदूर आक्रोशित हो उठे। उन्होंने रेस्क्यू कार्य में ढिलाई का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान उनकी पुलिस से भी झड़प हुई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।