ताई ने गला घोंटकर मासूम भतीजी का कर दिया कत्ल, मां से रखती थी ईर्ष्या
देहरादूनPublished: Nov 12, 2023 08:49:31 am
रिश्ते की ताई ने मां से ईर्ष्या के चलते उसकी तीन साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मासूम भतीजी का शव लेकर अस्पताल तक भी पहुंची।


मृतक आयत परिजन के साथ, फाइल फोटो
बताया जा रहा है कि शनिवार दिन में करीब 1:25 बजे सितारगंज के नयागांव की तीन वर्षीय आयत पुत्री महफूज खान को उसकी मां फिजा बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंची थी। सीएमएस डॉ. अभिलाषा पांडे ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था। मामला गंभीर देख डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सीसीटीवी कैमरों ने वारदात का आसानी से खुलासा कर दिया।