नशे में धुत होकर जमाई धौंस, भीड़ का गुस्सा देख बैंक अफसर ने पैंट में कर दी पॉटी, लग्जरी गाड़ी से भागा
देहरादूनPublished: Oct 29, 2023 08:39:46 pm
नशे में धुत, आंखों में काला चस्मा और पूरी शानो-शौकत से कस्टूमर के घर रिकवरी को पहुंचे एक बैंक अधिकारी को भीड़ ने घेर लिया। लोगों के गुस्से को देख अफसर पैंट में शौच करने के बाद अपनी लग्जरी गाड़ी से भागने में कामयाब रहा।


हल्द्वानी
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी के तीनपानी निवासी सुमित रावत ने एक निजी बैंक से करीब डेढ़ करोड़ का लोन लिया है। समय पर किश्त जमा नहीं होने पर संबंधित बैंक ने डीएम कार्यालय में पत्र दिया था। साथ ही सुमित को नोटिस जारी किया था। उसके बाद बैंक अधिकारी की कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है।