scriptनाराज तीर्थ-पुरोहितों को मनाएगा भाजपा हाईकमान | BJP high command will celebrate angry pilgrims | Patrika News
देहरादून

नाराज तीर्थ-पुरोहितों को मनाएगा भाजपा हाईकमान

तीर्थ-पुरोहितों, उत्तराखंड सरकार और शीर्ष नेतत्व के बीच जल्द होसकती है बैठक

देहरादूनDec 11, 2019 / 05:09 pm

Chandra Prakash sain

नाराज तीर्थ-पुरोहितों को मनाएगा भाजपा हाईकमान

नाराज तीर्थ-पुरोहितों को मनाएगा भाजपा हाईकमान

देहरादून. चारों हिमालयी धामों सहित प्रदेश में स्थित 51 मंदिरों के बेहतर संचालन और रख-रखाव के लिए गठित उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने तेजी के साथ कसरत शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि आगामी एक माह के अंदर इसका खाका भी बन कर तैयार हो जाएगा। इसके पहले सरकार ने जो ड्राफ्ट बनाया है उसमें सारे अधिकार मुख्यमंत्री को दिए गए हैं। साथ ही, मंदिरों के संचालन की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई है। तीर्थ पुरोहितों के बढ़ रहे तेज विरोध के चलते सरकार तत्कालीन चारधाम विकास परिषद से मुख्य पुजारियों को इसमें शामिल कर सकती है। ताकि धामों की पूजा पद्धति और परंपराओं के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ नहीं हो सके।
इस बीच, उत्तराखंड भाजपा के कुछ पदाधिकारी और पार्टी के विधायक सरकार के फैसले से नाखुश हैं। ऐसे लोगों की अगुआई कर रहे उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष भट्ट ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी इस प्रकरण को लेकर बातचीत की है। भरोसेमंद सूत्रों ने दावा किया कि जल्द ही तीर्थ-पुरोहितों, उत्तराखंड सरकार और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच तीर्थ-पुरोहितों के हक-हकूकों को लेकर बैठक की जाएगी। ताकि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से तीर्थ-पुरोहितों को यह भरोसा मिल सके कि धामों की पूजा पद्धति, परंपराएं और उनके हक-हकूक सुरक्षित रहेंगे। हालांकि, सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया है कि उनके हित और बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मंदिरों से जुड़ी सभी परंपराओं का संरक्षण किया
जायेगा।

Home / Dehradun / नाराज तीर्थ-पुरोहितों को मनाएगा भाजपा हाईकमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो