scriptBoth countries will increase vigil on India-Nepal border | इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ेगी चौकसी, दोनों देशों के अफसरों ने बनाया ये प्लान | Patrika News

इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ेगी चौकसी, दोनों देशों के अफसरों ने बनाया ये प्लान

locationदेहरादूनPublished: Oct 18, 2023 03:32:15 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

यूपी और उत्तराखंड से लगी भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों पर नकेल कसने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने साझा प्लान तैयार कर लिया है।

meeting.jpg
एसएसबी और नेपाल एपीएफ की बैठक में मौजूद दोनों देशों के अधिकारी
उत्तराखंड के चम्पावत सर्किट हाउस में मंगलवार को एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच डीआईजी समकक्ष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। एसएसबी पंचम वाहिनी चम्पावत के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर सहमती बनीं। दोनों सुरक्षा एजेंसियां एक दूसरे को खुफिया जानकारी साझा करेंगी। भारत और नेपाल में अवैध हथियारों व विस्फोटकों की तस्करी पर मिल कर लगाम लगाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.