उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश व बर्फबारी के आसार, चारधाम यात्रियों से भी सतर्क रहने की अपील
देहरादूनPublished: Oct 14, 2023 03:52:04 pm
उत्तराखंड में अब ठंड लोगों को कंपकपाने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।


उत्तराखंड में बर्फबारी का फाइल फोटो
उत्तराखंड में खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। लोग दिन में धूप सेंकने के लिए छतों और पार्कों में पहुंच रहे हैं। लोगों ने गर्म जैकेट और स्वेटर पहननी शुरू कर दी है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने 15 अक्तूबर की शाम से राज्य में मौसम बदलने और बारिश—बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 15 अक्तूबर की शाम से अगले तीन दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह से मौसम सामान्य रहेगा। लेकिन राज्य में तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी आ सकती है।