Weather Alert : 11 जिलों में आज भी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, इस खतरे की भी चेतावनी
देहरादूनPublished: Oct 17, 2023 08:25:13 am
उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मौसम तल्ख बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी राज्य के 13 में से 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।


पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को भी बर्फबारी हुई थी
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले तीन दिन से मौसम तल्ख बना हुआ है। सोमवार को भी राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हुई थी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। आज भी मौसम विभाग ने यूएस नगर और हरिद्वार छोड़ अन्य सभी 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे आने वाले दिनों में ठंड में और भी बढ़ोत्तरी की संभावना है। हालांकि 18 अक्तूबर से मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।