scriptचंद्रग्रहण के कारण आज शाम से बंद रहेंगे चारों धामों के कपाट,इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन | Chardham Yatra 2019: Temples Will Be Closed Due To Chandra Grahan | Patrika News

चंद्रग्रहण के कारण आज शाम से बंद रहेंगे चारों धामों के कपाट,इस दिन से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

locationदेहरादूनPublished: Jul 15, 2019 10:06:31 pm

Submitted by:

Prateek

Chardham Yatra 2019.16 जुलाई को शाम चार बजे से लगेगा चंद्रग्रहण का ( Chandra Grahan ) सूतक .चारों धाम ( Chardham ) होेंगे बंद .बंद होने से पहले होगी पूजा .17 जुलाई को पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट

Chardham Yatra 2019

Chardham Yatra 2019

(देहरादून,हर्षित सिंह): चंद्रग्रहण के सूतक ( chandra grahan ) के कारण 16 जुलाई शाम चार बजे से लेकर 17 जुलाई की सुबह तक चारों धामों ( Chardham ) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान न कोई भक्त दर्शन कर पाएगा न ही कोई सांयकालीन आरती होगी। हर की पौड़ी ( Har Ki Pauri ) पर भी गंगा आरती सूतक लगने से पहले संपन्न कर दी जाएगी। पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित केदार ( Kedarnath ) बाबा , बद्री विशाल ( Badrinath ) , यमुनोत्री ( Yamunotri ) , गंगोत्री ( Gangotri ) धाम या फिर तीर्थनगरी हरिद्वार के मंदिरों के कपाट चंद्रग्रहण के बाद खुलेंगे।

 

शाम चार बजे से सूतक शुरू

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित और गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि मंगलवार 16 जुलाई की देर रात 1.31 बजकर चंद्रग्रहण शुरू होगा। ग्रहण के मध्य तड़के 3.01 बजे होगा। मोक्ष के साथ ही ग्रहण का सूतक समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही चंद्रग्रहण के दिन चारों धाम के कपाट 16 जुलाई शाम 4 बजकर 30 मिनट से 17 जुलाई तड़के साढ़े चार बजे तक बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान श्रद्धालु भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे। यह चंद्रग्रहण लगभग दो घंटे ५९ मिनट तक रहेगा।

 

कपाट बंद होने से पहले होगी पूजा

 

जानकारी के मुताबिक ग्रहण आरंभ होने से नौ घंटे पहले 16 जुलाई शाम चार बजकर तीस मिनट पर सूतक आरंभ होगा। ग्रहण से पूर्व केदार बाबा, बद्रीविशाल, मां गंगा , सूर्य-पुत्री यमुना की आरती कर भोग लगाया जाएगा। इस दौरान सभी धामों में आरती करने के बाद, विधि-विधान अनुसार गंगोत्री- यमुनोत्री धाम व बदरीनाथ -केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

 

17 जुलाई को पांच बजे खुलेंगे कपाट

 

इसके बाद चंद्रग्रहण का सूतक समाप्त होने के बाद 17 जुलाई की सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर आरती के पश्चात सामान्य दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट बंद किए जाने की सूचना तीर्थयात्रियों को विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है, जिससे उन्हें समस्या न हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो