scriptCricketer MS reached his village after 20 years | 20 साल बाद अपने गांव पहुंचे क्रिकेटर एमएस धौनी, हरज्यू मंदिर में की पूजा, खोली में खिंचवाए फोटो | Patrika News

20 साल बाद अपने गांव पहुंचे क्रिकेटर एमएस धौनी, हरज्यू मंदिर में की पूजा, खोली में खिंचवाए फोटो

locationदेहरादूनPublished: Nov 15, 2023 02:28:44 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पत्नी साक्षी व बेटी सहित बुधवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे। उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।

ms_dhauni.jpg
माही ने अल्मोड़ा स्थित अपने गांव पहुंचकर खोली में पत्नी साक्षी के साथ फोटो खिंचवाए
महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को ही उत्तराखंड पहुंच गए थे। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को उन्होंने नीब करौली महाराज के मंदिर में पूजन किया। उसके बाद वह अल्मोड़ा जिले के सालम स्थित अपने पैतृक गांव ल्वाली की ओर रवाना हो गए थे। सुबह करीब साढे ग्याहर बजे माही परिवार सहित ल्वाली गांव पहुंच गए थे। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के तमाम गांवों के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए ल्वाली पहुंच गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.