नशेड़ी चालक ने संकट में डाली यात्रियों की जान, पुलिस से भी भिड़ा, हुआ गिरफ्तार
देहरादूनPublished: Oct 15, 2023 03:41:53 pm
अल्मोड़ा जिले में शराब के नशे में धुत एक टैक्सी चालक ने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी। साथ ही वह पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गया।


अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला में टैक्सी चालक को काबू करती पुलिस
ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक स्थित पनुवानौला कस्बे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11:30 बजे टैक्सी नंबर की एक ओमिनी कार में करीब चार यात्री सवार थे। चालक नशे में धुत होकर टैक्सी चला रहा था। पनुवानौला में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भड़क गया और पुलिस वालों से भिड़ने को गाड़ी से उतर गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को दबोचकर जागेश्वर चौकी पहुंचाया। चौकी प्रभारी एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि नशे में वाहन चलाने के आरोपी मटकन्या निवासी गिरिजा शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी टैक्सी भी सीज कर दी गई है।