scriptDrunken driver endangers the lives of passengers | नशेड़ी चालक ने संकट में डाली यात्रियों की जान, पुलिस से भी भिड़ा, हुआ गिरफ्तार | Patrika News

नशेड़ी चालक ने संकट में डाली यात्रियों की जान, पुलिस से भी भिड़ा, हुआ गिरफ्तार

locationदेहरादूनPublished: Oct 15, 2023 03:41:53 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

अल्मोड़ा जिले में शराब के नशे में धुत एक टैक्सी चालक ने यात्रियों की जान सांसत में डाल दी। साथ ही वह पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गया।

alm_news.jpg
अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला में टैक्सी चालक को काबू करती पुलिस
ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक स्थित पनुवानौला कस्बे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11:30 बजे टैक्सी नंबर की एक ओमिनी कार में करीब चार यात्री सवार थे। चालक नशे में धुत होकर टैक्सी चला रहा था। पनुवानौला में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भड़क गया और पुलिस वालों से भिड़ने को गाड़ी से उतर गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को दबोचकर जागेश्वर चौकी पहुंचाया। चौकी प्रभारी एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि नशे में वाहन चलाने के आरोपी मटकन्या निवासी गिरिजा शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी टैक्सी भी सीज कर दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.