scriptEffigy of entire Ravana family is burnt on Dussehra in Almora | अदभुत परंंपरा : यहां नगर में घुमाकर पूरे रावण परिवार के पु​तलों का होता है दहन, विदेशी भी पहुंचते हैं दीदार को | Patrika News

अदभुत परंंपरा : यहां नगर में घुमाकर पूरे रावण परिवार के पु​तलों का होता है दहन, विदेशी भी पहुंचते हैं दीदार को

locationदेहरादूनPublished: Oct 22, 2023 07:56:13 pm

Submitted by:

Naveen Bhatt

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दशहरे पर पूरे रावण परिवार के पुतले बनाकर नगर में घुमाने के बाद उनका दहन किया जाता है। हजारों लोग इस अनूठी परंपरा के साक्षी बनते हैं।

almora.jpg
अल्मोड़ा में दशहरे पर रावण परिवार के पुतलों को पूरे नगर में घुमाया जाता है। फाइल फोटो
भारत में हिमाचल के कुल्लू और उत्तराखंड के अल्मोड़ा का दशहरा महोत्सव काफी प्रसिद्ध है। सांस्कृतिक नगरी के नाम से देश में विख्यात अल्मोड़ा शहर लोक संस्कृति और प्राचीन धरोहरों के संरक्षण में दशकों से काम कर रहा है। यहां की बैठकी और खड़ी होली गायन पूरे उत्तराखंड सहित देश में विशिष्ट पहचान रखता है। साथ ही अल्मोड़ा का अदभुत और अलौकिक दशहरा महोत्सव इस सांस्कृतिक नगरी का डंका पूरे देश में बजाता है। यहां के दशहरे में न केवल दशानन, बल्कि उसके कुल के सभी प्रमुख राक्षकों के पुतले बनाकर उन्हें नगर में घुमाया जाता है। हर साल देश और विदेश के हजारों लोग इस दशहरा महोत्सव के दीदार को पहुंचते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.