scriptचारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में उत्साह, रजिस्ट्रेशन के तीसरे दिन आंकड़ा 7 लाख के पार | Enthusiasm among pilgrims for Chardham Yatra, figure crosses 7 lakh on third day of registration | Patrika News
देहरादून

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में उत्साह, रजिस्ट्रेशन के तीसरे दिन आंकड़ा 7 लाख के पार

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के लिए अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है। इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है।

देहरादूनApr 18, 2024 / 02:00 pm

Sanjana Singh

Chardham Yatra 2024
Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए अब तक करीब 7 लाख लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है। तीसरे दिन 2.89 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। श्रद्धालुओं ने सबसे अधिक 227540 रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल के जरिए कराए। मोबाइल एप से रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 43234 रही। व्हाट्सअप नंबर से 18574 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराए। 
तारीख पंजीकरण
15 अप्रैल 201851
16 अप्रैल 280380
17 अप्रैल 289348

10 मई से शुरू हो रही चारधाम की यात्रा

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना साल 2023 से जरूरी हो गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी श्रद्धालु चारधाम की यात्रा नहीं कर पाएगा। पिछले साल करीब 74 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 56 लाख श्रद्धालुओं ने ही दर्शन किए थे। इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी कल अमरोहा में करेंगे जनसभा, बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद

चार धाम के कपाट खुलने की तिथि

केदारनाथ – 10 मई
यमुनोत्री – 10 मई
गंगोत्री – 10 मई 
बद्रीनाथ – 12 मई

ऐसे होगा चारधाम की यात्रा का रजिस्ट्रेशन

अगर आप चारधाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपकाे पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप व्हाट्सएप नंबर- 8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं ताे पर्यटन विभाग के टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण करा सकते हैं। श्रद्धालु स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Home / Dehradun / चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में उत्साह, रजिस्ट्रेशन के तीसरे दिन आंकड़ा 7 लाख के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो