scriptEvacuation of noman's land will start from Uttarakhand | उत्तराखंड से होगी नोमैंस लैंड खाली कराने की शुरुआत ! दो राज्यों में गायब चल रहे हैं 269 पिलर | Patrika News

उत्तराखंड से होगी नोमैंस लैंड खाली कराने की शुरुआत ! दो राज्यों में गायब चल रहे हैं 269 पिलर

locationदेहरादूनPublished: Oct 17, 2023 10:54:40 am

Submitted by:

Naveen Bhatt

भारत और नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद के निस्तारण की शुरुआत उत्तराखंड से हो सकती है। दोनों देशों के आला अधिकारियों ने नोमैंस लैंड से अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।

meeting.jpg
टनकपुर में हुई बैठक में मौजूद अधिकारी
भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद दशकों से चल रहा है। दोनों देशों की सीमाओं पर उत्तराखंड के टनकपुर से लेकर यूपी के लखीमपुर खीरी तक 269 अंतरराष्ट्रीय पिलर गायब चल रहे हैं। इधर, उत्तराखंड के टनकपुर आदि क्षेत्रों में स्थित नोमैंस लैंड में बड़ी तादात में आबादी बस चुकी है। इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए अब भारत और नेपाल के अफसर आगे की तैयारी शुरू कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.