उत्तराखंड से होगी नोमैंस लैंड खाली कराने की शुरुआत ! दो राज्यों में गायब चल रहे हैं 269 पिलर
देहरादूनPublished: Oct 17, 2023 10:54:40 am
भारत और नेपाल के बीच चल रहे सीमा विवाद के निस्तारण की शुरुआत उत्तराखंड से हो सकती है। दोनों देशों के आला अधिकारियों ने नोमैंस लैंड से अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।


टनकपुर में हुई बैठक में मौजूद अधिकारी
भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद दशकों से चल रहा है। दोनों देशों की सीमाओं पर उत्तराखंड के टनकपुर से लेकर यूपी के लखीमपुर खीरी तक 269 अंतरराष्ट्रीय पिलर गायब चल रहे हैं। इधर, उत्तराखंड के टनकपुर आदि क्षेत्रों में स्थित नोमैंस लैंड में बड़ी तादात में आबादी बस चुकी है। इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए अब भारत और नेपाल के अफसर आगे की तैयारी शुरू कर रहे हैं।